स्लाइडर

MP: क्रिकेटर अक्षर पटेल ने पत्नी संग किए महाकाल के दर्शन, भस्मारती देख बोले- पांच वर्षों की इच्छा पूरी हुई

विस्तार

भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल सोमवार सुबह अपनी पत्नी मेहा पटेल के साथ भस्म आरती में शामिल होने महाकाल मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने भस्म आरती में शामिल होकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। पिछले महीने ही अक्षर पटेल और मेहा विवाह बंधन में बंधे हैं। शादी के बाद ये कपल पहली बार बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचा था। दोनों ने करीब दो घंटे तक महाकाल मंदिर के नंदी हॉल में बैठकर सुबह चार बजे होने वाली भस्म आरती का दर्शन लाभ लिया। महाकाल मंदिर में पंडित यश पुजारी ने गर्भगृह में अक्षर पटेल और मेहा से बाबा महाकाल का पूजन अर्चन व अभिषेक कराया।

भस्म आरती में शामिल होने और भगवान का पूजन करने के बाद क्रिकेटर अक्षर पटेल ने कहा कि बाबा महाकाल की भस्म आरती का आज मेरा पांच वर्षों का सपना पूरा हो गया, इसके पहले भी मैं बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन करने आया था, लेकिन उस समय कुछ देर होने के कारण मुझे सुबह सात बजे होने वाली आरती के दर्शन करना पढ़े थे। अक्षर ने बताया कि काफी सालों से भस्म आरती देखने की इच्छा थी आज सोमवार का अच्छा दिन है और अभी कुछ दिनों पूर्व ही मेरी शादी भी हुई है, इसीलिए बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने आया हूं। उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल की भस्म आरती देखकर सुकून मिला जैसे दर्शन चाहता था वैसे दर्शन हुए मैं बाबा महाकाल को बहुत मानता हूं उनकी भक्ति करता हूं, भगवान भोले सबके साथ है।

बता दें, रविवार को क्रिकेटर केएल राहुल पत्नी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे। अथिया और राहुल भी बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए थे और बाद में गर्भगृह में बाबा का जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया था।

Source link

Show More
Back to top button