खेलट्रेंडिंगराष्ट्रीय

IND vs AUS: केएल राहुल टेस्ट में फिरकी मास्टर से भी हैं पीछे! आंकड़े देख रह जाएंगे हैरान

हाइलाइट्स

भारत ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना रखी है.
केएल राहुल दोनों टेस्ट में फ्लॉप साबित हुए हैं.
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच 1 मार्च को इंदौर में होगा.

नई दिल्ली. भारत ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) में ऑस्ट्रेलियाई टीम को बैकफुट पर ढकेल रखा है. टीम इंडिया ने पहले मेहमान टीम को नागुपर में करारी शिकस्त दी, उसके बाद दिल्ली में भी घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. सीरीज में बढ़त के बावजूद भारतीय टीम के सेलेक्शन को लेकर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं. बड़ा मुद्दा बने हैं टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul), जो लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.

केएल राहुल को टीम प्रबंधन की तरफ से लगातार समर्थन दिया जा रहा है. लेकिन फैंस का गुस्सा लगातार फूटता नजर आ रहा है. नागपुर में केएल राहुल का फ्लॉप शो बरकरार रहा था. वहीं, दिल्ली में दोनों पारियों में मिलाकर उनके बल्ले से महज 18 रन निकले. जिसके बाद कुछ दिग्गज खिलाड़ी भी उनसे नाराज नजर आ रहे हैं. केएल राहुल की बैटिंग टीम के फिरकी मास्टर आर अश्विन से भी खराब नजर आ रही है.

पिछली 8 पारियों पर डालें नजर

केएल राहुल की पिछली आठ पारियों पर नजर डालें तो उन्होंने एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं खेली है. हाफ सेंचुरी तो दूर वह 25 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं. उन्होंने पिछली आठ पारियों में 8, 12, 10, 22, 23, 10, 2, 20 और 17 रन का स्कोर किया है. वहीं, अश्विन के बल्ले से पिछली आठ पारियों में 2 अर्धशतक निकल चुके हैं. बचे हुए दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. जिसमें उप कप्तान किसी को नहीं चुना गया है.

शतक से चूकी स्‍मृति मंधाना, फिर भी रच दिया इतिहास, आयरलैंड के खिलाफ खूब बरसा बल्‍ला

आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर , सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव और जयदेव उनादकट

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, KL Rahul, R ashwin, Team india

Source link

Show More
Back to top button