
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ की है. नागपुर के पहले मुकाबले में भारत ने पारी और 132 रन की बड़ी जीत के साथ सीरीज का आगाज किया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहली पारी में 177 जबकि दूसरी पारी में सिर्फ 91 रन ही बना पाई. भारत ने पहली पारी 400 रन बनाए थे. कप्तान रोहित शर्मा ने शतक जमाया जबकि रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने अर्धशतकीय पारी खेली. इस मैच में मोहम्मद शमी ने 37 रन की तेज पारी खेली और कुछ ऐसा किया जिससे कई दिग्गज पीछे रह गए.