स्लाइडर

Indore News: इंदौर में तीन हजार वर्ग फीट तक के मकान का नक्शा निगम दो दिन में करेगा मंजूर

विस्तार

नगर निगम ने नक्शा मंजूर करने वाले साफ्टवेयर को अपडेट किया हैै। इससे आम नागरिकों को भी फायदा होगा। 1100 से तीन हजार वर्ग फीट तक के नक्शे नगर निगम 2 दिन में मंजूर करके देगा पहले इन नक्शों को पास करने में एक से दो महीने लग जाते थे। कई बार अफसर जांच और भौतिक सत्यापन के नाम पर नक्शे अटका देते थे। दो माह पहले आनलाइन नक्शे मंजूर होने में भी लंबा समय लग रहा था और कुछ इंजीनियरों ने एक ही आईडी से एक से ज्यादा नक्शे मंजूर कर दिए थे। बाद में इसकी अनियमितता पकड़ी गई थी।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि बिना किसी ह्यूमन इंटरफेयर के ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से कॉलोनियों में निवासरत मध्यमवर्गीय एवं छोटे परिवार स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर अपने 1100 स्क्वायर फीट के प्लॉट का नक्शा मात्र 24 घंटे में प्राप्त कर सकेंगे।

इसके लिए नक्शा मंजूर करने वाले साफ्टवेयर को अपडेट किया गया है। निगम ने नक्शा स्वीकृति का कार्य 10 साल से ज्यादा के अनुभवी आर्किटेक्ट के माध्यम से ही किया जाना भी सुनिश्चित किया है। पिछली परिषद ने 600 वर्गफीट तक के नक्शों के लिए भी नागरिकों को सुविधा दी थी। तब नगर निगम में पंजीकृत अार्किटेक्ट के माध्यम से नकशे स्वीकृत कर निर्माण भू स्वामी खुद निर्माण कर सकते है।

Source link

Show More
Back to top button