Sehore News: अमलाहा टोल पर फास्टैग को लेकर हुआ विवाद, चार यात्रियों ने टोल कर्मी को मारा चाकू


फास्टैग को लेकर विवाद
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
सीहोर जिले के अमलाहा टोल प्लाजा पर एक कार में सवार लोगों ने टोल कर्मी से मारपीट की, जिसमें टोल कर्मी घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि फास्टैग पेमेंट के भुगतान को लेकर वाहन चालक और टोल कर्मी का विवाद हुआ। अमलाहा पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार है।
पुलिस के अनुसार, शफाक खान पिता अलीम उम्र 25 साल निवासी बाक्शीपुर उज्जैन, रमीज पिता इकरार शेख निवासी लाल मस्जिद के पास उज्जैन, समीर पिता सिराजउद्दीन निवासी उज्जैन से भोपाल बारात में जा रहे थे। इसी बीच इंदौर भोपाल मार्ग पर स्थित अमलाहा टोल पर इनका फास्टैग की बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद कार में सवार चार लोगों ने एक टोल कर्मी नंद किशोर वर्मा को चाकू मार दिया। घायल नंद किशोर वर्मा को भोपाल अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही अमलाहा और आष्टा पुलिस टोल पर पहुंची, सीसीटीवी चेक करने के बाद इस मामले के आरोपियों को पकड़ा। आष्टा टीआई पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने बताया, चार युवकों ने टोलकर्मी के साथ मारपीट की है, जिसमें से तीन को दबोच लिया गया है। पुलिस मामले में पड़ताल कर रही है।