Constable was smuggling liquor in Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के सकरी थाने में पदस्थ कांस्टेबल नीलकमल राजपूत देशी शराब की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार में सवार दो लोगों को पकड़ा तो पूछताछ में उसका नाम सामने आया। कार में 480 क्वार्टर देशी शराब, कांस्टेबल की वर्दी और आईडी कार्ड मिला। उधर, कांस्टेबल को जैसे ही इसकी जानकारी हुई वह पेट्रोलिंग वाहन छोड़कर भाग गया। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
सरकंडा थाने के मोपका चौकी प्रभारी रामनरेश यादव ने बताया कि रविवार रात पुलिस को देशी शराब की तस्करी की सूचना मिली थी। उन्होंने अपनी टीम के साथ मोपका चौक पर घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने चिल्हाटी मोड़ की ओर से आ रही कार को रोका।
पुलिस ने कार में सवार बलराम यादव (51) निवासी कंसा चौक, टिकरापारा और नवीन बोले उर्फ भज्जी (34) निवासी गुरुनानक स्कूल, दयालबंद को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान कार से 5 बोरियों में 480 क्वार्टर देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने कार और शराब दोनों को जब्त कर लिया है।
पूछताछ में बताया आरक्षक का नाम
पुलिस पूछताछ में आरोपी नवीन ने बताया कि वह सकरी थाने में पदस्थ आरक्षक नीलकमल राजपूत के निर्देश पर शराब लेकर आ रहा था। चौकी प्रभारी ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों को दी।
इसी बीच आरक्षक नीलकमल को शराब पकड़े जाने की भनक लग गई। वह सकरी थाने में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर था। जिसके बाद वह गाड़ी छोड़कर वहां से भाग गया। अब पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही है। मुंगेली स्थित उसके घर पर भी दबिश दी गई, लेकिन वह नहीं मिला।
अलग-अलग दुकानों से खरीदी थी शराब
आरोपी नवीन उर्फ भज्जी ने बताया कि वह नाश्ते की दुकान में काम करता है। इस दौरान वह दिनभर धीरे-धीरे शराब खरीदता और जमा करता है। इसके बाद रात में शराब बेच देता था। आरक्षक नीलकमल ने उसे 45 हजार रुपए देकर शराब लाने को कहा था। उसने उन्हीं पैसों से अलग-अलग दुकानों से शराब खरीदी। वह शराब को कांस्टेबल को देने जा रहा था।
कार में पुलिस की वर्दी और बैंक पासबुक मिली
कार की तलाशी लेने पर पुलिस को पुलिस की वर्दी, एक प्लास्टिक का डिब्बा, पुलिस लिखी प्लेट, कांस्टेबल का बैंक खाता, चेक बुक, कांस्टेबल का आईडी कार्ड, डेबिट कार्ड और गैस कार्ड मिला। इसके अलावा कांस्टेबल ने एसपी को एक आवेदन लिखा था। जिसमें उसने तखतपुर थाने से सकरी थाने में तबादले के लिए आवेदन दिया था। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS