जुर्मट्रेंडिंगदेश - विदेशनई दिल्लीस्लाइडर

PM Modi को मारने की साजिश ? जान से मारने की धमकी, पुलिस खंगाल रही कॉल डिटेल्स, जानिए क्या है पूरा मामला ?

Conspiracy to kill PM Modi Threat to kill: मुंबई पुलिस कंट्रोल नंबर पर पीएम मोदी की हत्या की साजिश को लेकर एक कॉल आया है। सूत्रों के मुताबिक, यह कॉल मुंबई पुलिस कंट्रोल (PM Modi Threat to kill) नंबर पर कल रात 9 बजे आया। जानकारी के मुताबिक, कॉल करने वाले ने कॉल पर दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी की हत्या की साजिश रची जा रही है।

Conspiracy to kill PM Modi Threat to kill:  इस कॉल की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने कॉल करने वाले की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच अभी भी जारी है और धमकी भरे कॉल की डिटेल्स (PM Modi Threat to kill) का पता लगाया जा रहा है।

मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल को पहले भी सलमान के लिए मिल चुकी हैं धमकियां

Conspiracy to kill PM Modi Threat to kill:  कुछ दिन पहले मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम में सलमान के लिए एक धमकी भरा मैसेज आया था। यह धमकी रात (PM Modi Threat to kill) करीब 12:00 बजे मिली थी। मैसेज में ‘सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई’ पर एक गाने का जिक्र किया गया है।

Conspiracy to kill PM Modi Threat to kill:  गाने के लेखक को एक महीने के अंदर मार दिया जाएगा, धमकी दी गई है कि गाने के लेखक की हालत ऐसी हो जाएगी कि वह उनके नाम पर गाना नहीं लिख पाएगा। सलमान में हिम्मत है तो वो उन्हें बचा लें। सलमान को पिछले 22 दिनों में 5वीं बार धमकियां मिल चुकी हैं।

जब शाहरुख खान के लिए भी आया था धमकी भरा कॉल

Conspiracy to kill PM Modi Threat to kill: हाल ही में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी (Shahrukh Khan Threat Call) मिलने की खबर से हड़कंप मच गया था।

Conspiracy to kill PM Modi Threat to kill:  हालांकि बाद में मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक रायपुर का वो शख्स जिसके मोबाइल फोन से शाहरुख के लिए धमकी भरा कॉल आया था, वो बांद्रा पुलिस स्टेशन में है।

Conspiracy to kill PM Modi Threat to kill:  दरअसल, उसका मोबाइल चोरी हो गया है। पुलिस ने बताया कि फैजान खान नाम के इस शख्स ने मुंबई पुलिस को बताया कि उसने अपना मोबाइल चोरी होने की शिकायत भी दर्ज कराई है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button