MP में 66 सीटों पर कांग्रेस के नाम तय! सितंबर में आएगी प्रत्याशियों की पहली सूची, जानिए कौन-कौन सी हैं वो सीटें ?
First list of MP Congress candidates will come in September: एमपी में उम्मीदवारों की घोषणा में भले ही बीजेपी ने बाजी मार ली हो, लेकिन कांग्रेस की 230 में से 66 सीटों पर नाम फाइनल हो गए हैं. उन्हें उम्मीदवार बनाया जा रहा है. इन नेताओं को खुद कमलनाथ ने संकेत दिया है. सितंबर में इनकी आधिकारिक घोषणा भी होने वाली है. मालवा-निमाड़ की 66 में से 30 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर कोई खींचतान नहीं है.
कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व सितंबर महीने में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगा. इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने 2 सितंबर को बड़ी बैठक बुलाई है. जिसमें प्रदेश प्रभारी और स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन शामिल होंगे. लंबे समय से हारने वाली सीटों पर पहले प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे.
इन सीटों पर कांग्रेस को मिल रही लगातार हार
कांग्रेस को जिन सीटों पर लंबे समय से हार मिल रही है, उनमें जबलपुर केंट, पनागर, सिहोरा, परसवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, आमला, टिमरनी, सिवनी मालवा, होशंगाबाद, सोहागपुर, पिपरिया, भोजपुर, कुरवाई, शमशाबाद, बैरसिया, गोविंदपुरा, बुधनी, आष्टा, सीहोर, सारंगपुर, सुसनेर, शुजालपुर, देवास, खातेगांव, बागली, खंडवा, पंधाना, बुरहानपुर, धार, उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण, रतलाम सिटी, मंदसौर, मल्हारगढ़,रहली, दतिया, बालाघाट, रीवा, सीधी, नरयावली, भोजपुर, सागर, हरसूद, सोहागपुर, धार, इंदौर दो, इंदौर चार, इंदौर पांच और मंदसौर सीट प्रमुख हैं, इसके साथ ही महू, गुना, शिवपुरी, देवसर, धौहनी, जयसिंहनगर, जैतपुर, बांधवगढ़, मानपुर, मुड़वारा, नीमच और जावद सीट शामिल हैं.
आपको बता दें कि प्रदेश की इन 66 सीटों पर पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने दौरा किया था. ये वो सीट हैं, जहां कांग्रेस पिछले 2 दशक से लगातार चुनाव हार रही है. दिग्गी ने इन सीटों का दौरा कर पार्टी को रिपोर्ट सौंपी थी.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS