सियासी अटकलें तेज: कांग्रेस विधायक ने मंच पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के छुए पैर, क्या फिर होगी घर वापसी ?

ग्वालियर। ग्वालियर चंबल अंचल में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि उनके विरोधी भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने झुकते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही नजारा रविवार को देखने को मिला. एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने सिंधिया के पैर छुए. सिंधिया के पैर छूने के बाद कांग्रेस विधायक सिकरवार ने अब राजनीति तेज हो गई है.
दरअसल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को ग्वालियर पूर्व में अस्पताल के शिलान्यास करने पहुंचे थे. इसी कार्यक्रम में ग्वालियर पूर्वी विधानसभा से कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार भी पहुंचे. ज्योतिरादित्य सिंधिया जब मंच पर खड़े हुए तो कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार वहां पहुंचे और सिंधिया के पैर छुए. इसके बाद उन्होंने पीछे खड़ी भाजपा की पूर्व मंत्री माया सिंह के पैर भी छुए.
जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में थे. उस वक्त विधायक सतीश सिकरवार बीजेपी में थे. तब भी सतीश सिकरवार ने सिंधिया के पैर छुए थे. इसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए. सिकरवार ने जब सिंधिया के पैर छुए तो उनके कांग्रेस में जाने की अटकलें सच निकलीं. अब ये सवाल उठ रहे हैं कि सतीश सिकरवार एक बार फिर अपनी पुरानी पार्टी बीजेपी में शामिल होने के लिए जगह तलाश रहे हैं ?
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001