छत्तीसगढ़स्लाइडर

BJP का किला दरकाने ‘सीक्रेट’ रणनीति: बिंद्रानवागढ़ जीतने पूरी ताकत झोंक रही कांग्रेस, भूपेश सरकार की योजना के बूते फतह करेंगे भाजपा का गढ़ ?

गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में कांग्रेसी सियासी बिसात बिछाना शुरू कर दिए हैं. बिंद्रानवागढ़ को फतह करने एड़ी चोटी एक कर रहे हैं. भूपेश सरकार की योजनाओं को लेकर जनता के पास जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. साथ ही सीक्रेट रणनीति के तहत भाजपा का किला फतह करने बैठकों का दौर जारी है. मंगलवार को हुई मीटिंग ने एक बार फिर कार्यकर्ताओं में जान फूंकने का काम हुआ. मीटिंग के बाद से कार्यकर्ता और नेता जोश में नजर आ रहे हैं.

CM बघेल कैबिनेट की बैठक: अनुपूरक बजट, नियमितिकरण समेत कई अहम फैसले ले सकती है भूपेश सरकार, जानिए क्या बोले TS सिंहदेव ?

दरअसल, सरकार की योजनाओं के दम पर बिंद्रानवागढ़ जीतने कांग्रेस पूरी ताकत लगा रही है. नेताओं की कार्यकर्ताओं के साथ 10 दिन के भीतर दूसरी बड़ी बैठक हुई. विधानसभा प्रभारी बोले चेहरा नहीं पंजा के लिए सदस्य काम करेंगे. बूथ चलो अभियान के तहत प्रत्येक मतदाताओं को सरकार की योजनाओं बताएंगे. फीडबैक भी लेंगे. फिर भी चिंता इसलिए हो रही है, क्योंकि 1967 से हुए 11 चुनाव में केवल 3 बार कांग्रेस जीती. पिछले 3 चुनाव लगातार भाजपा ने जीत हासिस की है.

मुख्यमंत्री भूपेश ने BJP पर कसा तंज: CM बघेल बोले- महाराष्ट्र में सरकार नहीं…ऑटो रिक्शा हो गया है, 3 चक्के वाली…जानिए औऱ क्या कहा ?

इसी कड़ी में आज कांग्रेस की बिंद्रानवागढ़ विधान सभा प्रभारी अंबिका मरकाम ,जिला अध्यक्ष भाव सिंह साहू के साथ मिलकर जिले व क्षेत्र के बड़े नेताओं की मौजूदगी में सेक्टर व बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ दो बड़ी बैठक ली. कांग्रेस की बूथ चलो अभियान की बारीकी और उसके फायदे बताने यह बैठक स्थानीय विश्राम गृह समेत भेजीपदर में संपन्न हुआ.

BIG BREAKING: टीएस सिंहदेव बने डिप्टी सीएम, चुनावी साल में कांग्रेस ने खेला बड़ा दांव, CM भूपेश ने दी बधाई, जानिए क्या कहा ?

प्रभारी ने आज के बैठक में बिंद्रानवागढ को जीतने अभी से कमर कसने की अपील को फिर से दोहराया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भूपेश सरकार बिना किसी भेदभाव के जन कल्याण कारी योजनाएं उन क्षेत्र में भी लागू कर रही है. जंहा भाजपा के भी विधायक हैं, जबकि कांग्रेस कांग्रेस शासीत प्रदेश में केंद्र की भाजपा सरकार योजना लागू करने व आबंटन देने में भेदभाव करती है.

किसान, मजदूर ,युवा,बेरोजगार,के अलावा सभी वर्गो के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की है. इन्हीं योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने जिम्मेदारी और प्रत्येक हितग्राहियों से योजना का फीडबैक लेने की जवाबदारी प्रत्येक कार्यकर्ता की होगी.

अंबिका ने कहा कि यह अभियान आगामी विस चुनाव के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा की आगामी चुनाव में संगठन जिसे अपना प्रत्याशी बनाएगी. एक जुट होकर उसी को जीत दिलाने, मुहर पंजे पर लगाना है. चेहरा कोई भी हो सकता है पर प्रत्येक कार्यकर्ता को चेहरे पर नहीं बल्कि संगठन के प्रति अपनी निष्ठा दिखाकर गुटबाजी और चुनाव के दरम्यान भाजपाइयों के बहकावे से दूर रहने की अपील की. प्रभारी के मौजूदगी में दोनो संगठन ब्लॉक में जोन व सेक्टर प्रभारियों के नाम का ऐलान भी किया गया, जो अगले दिन से ही बूथ चलो अभियान को गति देंगे.

हार का दर्द छलका, बोले अब परस्थितिया बदल चुकी है

2018 के चुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी रहे जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम व 2013 के प्रत्याशी रहे आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. दोनों प्रत्याशियों के उद्बोधन में हार का दर्द साफ झलक रहा था. इन्होंने कहा कि तब हमारे बूथ मजबूत नहीं थे. गिनाने के लिए कोई उपलब्धियां भी नहीं थी. सत्तासीन भाजपा से सीधी लड़ाई थी. सत्ता के दम और प्रलोभन से कांग्रेस को आपसे में लड़ा देते थे, जो भीतरघात का कारण बनता था, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं.

भूपेश सरकार की योजनाएं हमारी ताकत बनेगी. जिला अध्यक्ष भाव सिंह साहू ने भी कहा कि सड़क,बिजली की सुविधाओं में ऐतिहासिक बढ़ोतरी, धान से धनवान बन रहे किसान हों या फिर बेरोजगार युवाओं को नौकरी या भत्ता ये बताने के लिए काफी होगा की कांग्रेस को सरकार बनी तो जन कल्याण की योजनाएं आगे भी बनते रहेंगे. सभी ने एक जुट होकर इस बार बिंद्रनवागढ में कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील की है.

ये रहे उपस्थित

प्रदेश प्रतिनिधि तपेश्वर राजपूत,जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष सेवन पुजारी,धनासिंह मरकाम, दुर्गाचरण अवस्थी,जनपद उपाध्यक्ष सुखचंद बेसरा,देवभोग ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र मांझी,अरुण सोनवानी,कुंजलराम यादव,सोदरराम कश्यप,आशीष पांडे,उमेश डोंगरे,सूरज शर्मा,भविष्य प्रधान,जयकुमार यादव,राजेश तिवारी,अरुण मिश्रा,भुवेंद्र मरकाम, सान्नदो ध्रुवा,अनामो बघेल,बासुदेव बीसी अमलीपदर ब्लॉक अध्यक्ष ललिता यादव,श्रवण सतपथी,भूमिलता,यादव,राजेंद्र कश्यप,भोज नेताम,अल्तमश खान,मनोज पांडे,मेघराम बघेल, नीलाधर साहू,जीवन यादव,देवानंद राजपूत,परेश्वर नागेश,सुरेश बघेल,यशवंत मरकाम, हलोराम नेताम,कुमेंद्र साहू,वरुण सोरी,विनोद यादव,खगेश्वर ध्रुव,समेत दोनो सभाओं में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button