Congress INDIA Alliance Meeting: इंडिया गठबंधन की बैठक शुरू, Rahul-Priyanka, Akhilesh और Tejashwi समेत कई नेता मौजूद, TDP-JDU पर चर्चा संभव
Congress INDIA Alliance Meeting LIVE Updates Rahul Gandhi Sharad Pawar | Uddhav Thackeray Mallikarjun Kharge: लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी गठबंधन भविष्य की रणनीति तय करने के लिए बैठक कर रहा है। यह बैठक दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर हो रही है। बैठक में तय होगा कि गठबंधन विपक्ष में बैठेगा या सरकार बनाने की कोशिश करेगा।
Congress INDIA Alliance Meeting LIVE Updates Rahul Gandhi Sharad Pawar | Uddhav Thackeray Mallikarjun Kharge: बैठक में कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी, एनसीपी के शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले, शिवसेना (उद्धव गुट) के संजय राउत, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, आरजेडी के तेजस्वी यादव, डीएमके नेता एमके स्टालिन, आप नेता राघव चड्ढा और सीपीआई (एम) के सीताराम येचुरी समेत कई नेता मौजूद हैं।
Congress INDIA Alliance Meeting LIVE Updates Rahul Gandhi Sharad Pawar | Uddhav Thackeray Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने मंगलवार 4 जून को नतीजों के बाद कहा था कि हम बैठक के बाद ही भविष्य की रणनीति बताएंगे। अगर अभी पूरी रणनीति बता दी गई तो मोदी जी सतर्क हो जाएंगे।
Congress INDIA Alliance Meeting LIVE Updates Rahul Gandhi Sharad Pawar | Uddhav Thackeray Mallikarjun Kharge: वहीं, राहुल गांधी ने यह भी कहा था कि विपक्ष में बैठने या सरकार बनाने का फैसला बैठक में ही लिया जाएगा।
दरअसल, नतीजों में गठबंधन को कुल 234 सीटें मिली हैं। सरकार बनाने के लिए गठबंधन को 272 सांसदों का समर्थन चाहिए। ऐसे में बहुमत पाने के लिए उसे मौजूदा सीट बंटवारे से बाहर साझेदार तलाशने होंगे।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS