ट्रेंडिंगदेश - विदेशमध्यप्रदेशस्लाइडर

Congress Income Tax Case LIVE: खाते फ्रीज होने पर Rahul Gandhi बोले- कांग्रेस के बैंक खाते नहीं, देश के लोकतंत्र को फ्रीज किया

Congress Income Tax Case LIVE Update Rahul Gandhi Sonai Gandhi Mallikarjun Kharge: कांग्रेस पार्टी ने आयकर विभाग द्वारा उसके बैंक खाते फ्रीज करने को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. सुप्रीम कोर्ट जाने से आधे घंटे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने पार्टी मुख्यालय में 49 मिनट तक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

Congress Income Tax Case LIVE Update Rahul Gandhi Sonai Gandhi Mallikarjun Kharge: तीनों नेताओं ने एक सुर में कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले बैंक खाते फ्रीज कर केंद्र सरकार देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी को कमजोर और पंगु बनाने की कोशिश कर रही है. ऐसे में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की बात कैसे की जा सकती है? इस पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- हार के डर से कांग्रेस बहाने ढूंढ रही है.

Congress Income Tax Case LIVE Update Rahul Gandhi Sonai Gandhi Mallikarjun Kharge: खड़गे ने कहा- लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. लोकतंत्र के लिए यह महत्वपूर्ण है कि चुनाव निष्पक्ष तरीके से हों और सभी राजनीतिक दलों को समान अवसर मिलें।

Congress Income Tax Case LIVE Update Rahul Gandhi Sonai Gandhi Mallikarjun Kharge: ईडी, आईटी और अन्य स्वतंत्र संस्थानों पर कोई नियंत्रण नहीं होना चाहिए. इसका मतलब यह नहीं है कि सत्ता में बैठे लोगों का संसाधनों पर एकाधिकार है और वे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से देश की संस्थाओं को नियंत्रित करते हैं।

राहुल गांधी का बयान:

Congress Income Tax Case LIVE Update Rahul Gandhi Sonai Gandhi Mallikarjun Kharge: कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते फ्रीज कर दिये गये। न तो किसी कोर्ट ने और न ही चुनाव आयोग ने कुछ किया. कोई कुछ नहीं बोला। देश की 20 फीसदी जनता ने हमें वोट दिया. हम उनका प्रतिनिधित्व करते हैं. कांग्रेस के बैंक खाते नहीं, बल्कि देश के लोकतंत्र को फ्रीज किया गया है।’ हमारे देश में कोई लोकतंत्र नहीं है.

सोनिया गांधी का बयान:

Congress Income Tax Case LIVE Update Rahul Gandhi Sonai Gandhi Mallikarjun Kharge: चुनाव से ठीक पहले पार्टी के बैंक खाते फ्रीज कर कांग्रेस को पंगु बनाने की कोशिश की जा रही है. यह लोकतंत्र पर हमला है. पिछले एक माह से हम अपने 285 करोड़ रुपये का उपयोग नहीं कर पाये हैं. अगर हम कोई काम नहीं कर पाएंगे तो लोकतंत्र कैसे बचेगा ?

मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान:

Congress Income Tax Case LIVE Update Rahul Gandhi Sonai Gandhi Mallikarjun Kharge: जिस चुनावी चंदा योजना को सुप्रीम कोर्ट ने अवैध और असंवैधानिक बताया है, उसके तहत बीजेपी ने अपने बैंक खातों में हजारों करोड़ रुपये जमा कराए हैं. दूसरी ओर, मुख्य विपक्षी दल (कांग्रेस) का बैंक खाता फ्रीज कर दिया गया है, जिससे हम पैसे के अभाव में बराबरी के आधार पर चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं. यह सत्ताधारी दल द्वारा खेला जाने वाला खतरनाक खेल है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button