छत्तीसगढ़स्लाइडर

कांग्रेस की पहली सूची 15 अक्टूबर होगी जारी: 45 प्रत्याशियों की रहेगी लिस्ट, 10-15 नए चेहरे होंगे, देखिए संभावित नाम

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची 15 अक्टूबर तक जारी हो सकती है। चर्चा है कि इस सूची में 40 से 45 नाम होंगे। इनमें सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और अन्य मंत्रियों के नाम शामिल हो सकते हैं। इनके अलावा पीसीसी चीफ दीपक बैज चित्रकोट से चुनाव लड़ सकते हैं।

पहली सूची में ज्यादातर नाम उन उम्मीदवारों के हो सकते हैं जिन सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है। ऐसी भी चर्चा है कि पहली सूची में 10 से 15 नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं। प्रदेश के मंत्री गुरु रूद्र कुमार की विधानसभा सीट अहिवारा से बदलकर नवागढ़ करने की भी चर्चा है।

हारी हुई 19 सीटों पर फोकस

फिलहाल कांग्रेस का फोकस राज्य की 19 सीटों पर है, जहां पार्टी का एक भी विधायक नहीं है। ऐसे में संभावना है कि इन सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची पहले ही जारी हो सकती है। जिससे उन्हें तैयारी के लिए अधिक समय मिल सकेगा।

रायपुर दक्षिण सीट पर मंथन जारी है

रायपुर दक्षिण को लेकर लगातार मंथन चल रहा है। रविवार को हुई प्रदेश चुनाव समिति और स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद महंत रामसुंदर दास के नाम पर जोर-शोर से चर्चा हो रही है। महंत रामसुंदर दास जांजगीर-चांपा से टिकट मांग रहे हैं, लेकिन दूधाधारी मठ के धार्मिक प्रभाव को देखते हुए पार्टी उन्हें रायपुर दक्षिण से मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है।

कांग्रेस की पहली सूची में हो सकते हैं ये नाम

विधानसभा सीट- संभावित प्रत्याशी-

पाटन- भूपेश बघेल,
बस्तर- लखेश्वर बघेल
अंबिकापुर- टीएस सिंहदेव
जगदलपुर- राजीव शर्मा
साजा- रवीन्द्र चौबे
चित्रकोट- दीपक बैज
कवर्धा- मोहम्मद अकबर
दंतेवाड़ा- छविन्द्र कर्मा
दुर्ग ग्रामीण- ताम्रध्वज साहू
बीजापुर- विक्रम मंडावी
कोंडागांव- मोहन मरकाम
रायपुर दक्षिण- महंत रामसुंदर दास
कोंटा- कवासी लखमा
बिल्हा- प्रमोद नायक
सीतापुर- अमरजीत भगत
कुरूद- नीलम चंद्राकर
खरसिया- उमेश पटेल
भाटापारा- सुशील शर्मा
डौंडी लोहार- अनिला भेड़िया
बेलतरा- रामशरण यादव
नवागढ़- गुरु रुद्र कुमार
मस्तूरी- प्रेमचंद जायसी
आरंग- शिव डहरिया
अकलतरा- राघवेंद्र सिंह
पंडरिया- अर्जुन तिवारी
कोरबा- जय सिंह अग्रवाल
खैरागढ़- गिरवर जंगेल
मुंगेली- रूपलाल कोसरे
डोंगरगढ़- थानेश्वर पाटिला
बिन्द्रानवागढ़- संजय नेताम
राजनांदगांव- जितेंद्र मुदलियार
धमतरी- मोहन लालवानी
डोंगरगांव- दलेश्वर साहू
कोटा- अटल श्रीवास्तव
खुज्जी- छन्नी साहू
लोरमी- पवन अग्रवाल
मोहला-मानपुर- इंद्रा शाह मंडावी
बलौदाबाजार- शैलेष नितिन त्रिवेदी
अंतागढ़- अनूप नाग
पामगढ़- गोरेलाल बर्मन
भानुप्रतापुर- सावित्री मंडावी
जैजैपुर- टेकचंद्र चंद्रा
कांकेर- शंकर ध्रुवा
नारायणपुर- रजनू नेताम
केशकाल- संतराम नेताम

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button