छत्तीसगढ़स्लाइडर

Congress Adhiveshan: जयराम रमेश और रणदीप सुरजेवाला की प्रेसवर्ता, बोले- पार्टी संविधान में संशोधन लाएगा न्याय

विस्तार

छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस पार्टी का महाअधिवेशन चल रहा है। दूसरे दिन के अधिवेशन के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश और रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि इससे पहले आखरी बार 17 नवम्बर 2007 को पार्टी संविधान में संशोधन हुआ था। 2010 में इसे मंजूरी मिली थी। इस बार कुल 85 संशोधन इस संविधान में लाए गए है। सामाजिक न्याय और बदलाव के साथ 50 प्रतिशत आरक्षण एसटी, एससी दलित अल्पसंख्यकों को देने का प्रावधान होगा। महिलाओं को भी इससे लाभ मिलेगा। 

डिजिटल मेंबरशिप को बढ़ावा

जयराम रमेश ने कहा कि पेपर मेंबरशीप अब नही होगी यह पूरी तरह से डिजिटल होगी। बूथ से लेकर प्रदेश तक सभी पीसीसी के तहत होंगे। थर्ड जेंडर के साथ-साथ अब फार्म में माता और पत्नी का नाम भी दर्ज होगा। अब हर वो व्यक्ति पीसीसी का डेलीगेट्स होगा जो संगठन के तहत कार्य कर रहा हो। 

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सीडब्ल्यूसी की संख्या पहले तक 23 लोगो की थी, अब 35 कर दिया गया है। इनमे 50 फीसदी आरक्षित वर्ग के होंगे और 50 फीसदी का चुनाव कर चयन होगा। सदस्यता शुल्क बढ़ा कर 10 रुपये किया गया। एक व्यक्ति, एक परिवार एक पद पर पार्टी कार्य करेगी। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बहुत सी बाते जो पार्टी की नीति और संविधान का हिस्सा हैं, पॉलिसी के अंदर लाकर इस विषय पर चर्चा होगी।

Source link

Show More
Back to top button