स्लाइडर

करप्शन की भेंट चढ़ा किरर घाट: कुछ महीने पहले बनी सड़क फिर धंसी, आवागमन पर लगी रोक, अब बसों में चलेगा डबल किराये का खेल, मंत्री जी…सांसद मैडम आपका जिला कैसे हुआ बदहाल ?

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह और बीजेपी सांसद हिमाद्री सिंह का जिला बदहाल है. अपनी बदहाली की दिन रात आंसू बहा रहा है, लेकिन मंत्री जी और सांसद मैडम जनता की झंझटों से दूर है. हर साल इसी तरह पुष्पराजगढ़ के लोगों को करप्श का खामियाजा भुगतना पड़ता है. ठेकेदार मनमानी तरीके से मरम्मत का कार्य करता और जिम्मेदारों की मिली भगत से रकम डकार जाता है, जिससे आज फिर किरर घाट धसक गया और सड़क में दरारें पड़ गई. ये कुदरती कहर कम औऱ करप्शन का कहर ज्यादा है.

दरअसल, 20 अगस्त की रात से लगातार हो रही बारिश की वजह से अनूपपुर-अमरकंटक मार्ग के किरर घाटी में पत्थर और मलबा गिर गया है. ऐसे में मार्ग पूरी तरह से आवागमन के लिए अवरुद्ध हो गया है. जिला प्रशासन ने राहगीरों की सुरक्षा के मद्देनजर इस मार्ग से आवागमन पूर्ण रूप से बंद कर दिया है.

इसी कड़ी में कलेक्टर सोनिया मीना ने जन हानि की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए किरर घाट मार्ग को आगामी आदेश तक के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित किए जाने के आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया गया गै. साथ ही मार्ग को दोनों ओर से एमपीआरडीसी द्वारा पूर्व से कराए गए बैरिकेडिंग की भी कडाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं.

वहीं किरर घाट मार्ग प्रतिबंधित होने की वजह से यात्री वाहन और मालवाहक वाहन जैतहरी होकर बैहार-गिरवी घाट घूमकर आएंगे, जिन्हे अधिकतम किराया देकर आमजनों को राजेंद्रग्राम-अमरकंटक पहुंचेंगे. वहीं मालवाहक वाहनों से निर्माण कार्य के उपयोग के लिए मंगाई जा रही सामग्री दोगुने राशि में प्राप्त होगी.

इसी तरह पुष्पराजगढ़ विकासखंड के अमरकंटक मुख्य मार्ग के ग्राम बसनिहा में स्थित नाला ओवरफ्लो होने से खतरे को ध्यान में रखते हुए नाले के दोनों ओर राजस्व विभाग के पटवारी एवं कोटवारों को तैनात किया है, जिससे किसी भी तरह से नाले के ऊपर से लोग प्रवेश न कर सके.

उन्होंने बताया कि अमरकंटक मार्ग से होकर आने वाले वाहन बेनीबारी रोड के धीरू टोला, हर्रा टोला, पकरिया टोला होते हुए राजेंद्र ग्राम पहुंचेंगे. गायत्री मंदिर नाला में एक किलोमीटर का जाम लगा हुआ है. जान जोखिम में डालकर पुल के ऊपर से बस को निकाला जा रहा है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button