स्लाइडर

MP News: कलेक्टर अवि प्रसाद ने अनाथ बच्चों संग खेली होली, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

मध्यप्रदेश के कटनी कलेक्टर का बच्चों के प्रति लगाव बेहद खास है। कहीं वह बच्चों के लिए लायब्रेरी खुलवाते हैं, तो कभी आंखों के इलाज के लिए हैदराबाद भेजते हैं। बच्चों के प्रति उनकी सोच क्या है इसका एक और वीडियो सामने आया है, जहां कलेक्टर अवि प्रसाद अनाथ बच्चों की मांग पर उनके संग होली खेलते दिखे। वीडियो देख आप भी दंग रह जाएंगे क्या बच्चों के साथ बच्चे बने ये शख्स सच में कलेक्टर हैं।

वायरल वीडियो कटनी जिले के कलेक्टर निवास का बताया जा रहा है, जहां आसरा बाल गृह के बच्चों के साथ कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद रंग बिरंगे दिखे। कभी वह बच्चों को पिचकारी से रंग डालते तो कभी बच्चे। दरअसल कुछ दिन पूर्व आसरा बाल ग्रह के रहने वाले बच्चों ने कलेक्टर अवि प्रसाद से मिलकर उनके साथ होली खेलने की इच्छा जाहिर की थी। फिर क्या बच्चों के प्रति प्यार कहां मानने वाला था, सो उन्होंने सभी बच्चों को अपने बंगले में होली के लिए निमंत्रण दे दिया और अधिकारियों और बच्चों के बीच वे भी होली का जमकर लुफ्त उठाते दिखे।

कलेक्टर अवि प्रसाद के साथ नटखट अंदाज में होली खेल रहे बच्चों ने तकरीबन 3 घंटे से ज्यादा का समय बिताया, जहां उन्हें बेहद खुशी मिली। बच्चों की इस खुशी ने रंगोत्सव के उल्लास को देखते हुए अवि प्रसाद भी काफी खुश नजर आए। उनके मुताबिक ये होली अब तक की सबसे अच्छी होली है, जो उन्हें जीवनभर याद रहने वाली है। हालांकि बच्चों की इस होली और टोली में न सिर्फ कलेक्टर बल्कि डीआईजी सुनील जैन, डीएफओ गौरव कुमार, रेलवे एरिया मैनेजर आशीष रावलानी सहित जिले के मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने भी बच्चों के साथ होली खेली। फिलहाल वायरल होती ये वीडियो लोगों में जमकर सुर्खियां बटोर रही है।

 

Source link

Show More
Back to top button