छत्तीसगढ़स्लाइडर

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:  अचानक जिला अस्पताल पहुंचे CMHO, नदारद डॉक्टर और कर्मचारियों को दिया नोटिस, किया उपचार

विस्तार

जिले की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की लगातार शिकायतों के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार की सुबह जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया अचानक अस्पताल में स्वास्थ्य अधिकारी के पहुचने पर हड़कंप मच गया। वहीं, निरीक्षण के बाद ड्यूटी समय पर अस्पताल में नहीं पहुंचने वाले लापरवाह डॉक्टर और अस्पताल कर्मचारियों को शो कॉज नोटिस जारी करने की बात कही है। इस दौरान सीएमएचओ ने अस्पताल में भर्ती मरीजों का भी इलाज भी किया।

जिले के शासकीय अस्पतालों में बदहाल और लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की लगातार शिकायतों के बाद जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नागेश्वर राव सोमवार को अचानक जिले के सबसे बड़े जिला चिकित्सालय में औचक निरीक्षण में पहुंचे। जहां पर ड्यूटी समय में अस्पताल के अधिकारी और कर्मचारी नदारद मिले लगभग एक घंटे तक स्वास्थ्य अधिकारी अस्पताल में मौजूद रहे जहा पर वे अस्पताल में सुबह आठ बजे से 9.15 बजे तक कैजुअल्टी से लेकर आईपीडी, वार्ड, रिसेप्शन, इमरजेंसी वार्ड पीटी वॉशरूम, हॉस्पिटल कंसल्टेंट के साथ पैथोलॉजी लैब का भी निरीक्षण किया इस दौरान गंभीर हालत में एक महिला पीटी को हाइपोवॉल्यूमिक शॉक के कारण लाया गया। डीवीडी और मधुमेह और उच्च रक्तचाप के ज्ञात मामले और सीएमएचओ के द्वारा अस्पताल के कुछ कर्मचारियों उपस्थित थे। 

तो देर से अस्पताल आने वाले कर्मचारियों और डॉक्टरों को भी सीएमएचओ ने कारण बताओ नोटिस जारी करने को निर्देशित किया गया है वही स्वास्थ्य अधिकारी के अचानक अस्पताल में निरीक्षण और शो कॉज नोटिस से हड़कप मचा हुआ है तो मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नागेश्वर राव की माने तो स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्थ करने के लिए इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Source link

Show More
Back to top button