स्लाइडर

CM in Chhindwara: शिवराज के सख्त तेवर फिर नजर आए, मंच से ही छिंदवाड़ा सीएमएचओ और बिछुआ सीएमओ को किया सस्पेंड

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के तेवर आजकल सख्त ही देखे जा रहे हैं। कई बार वे ऑन द स्पॉट फैसला करने की छवि बनाते देखे गए हैं यानी मंच से ही गड़बड़ करने वाले अधिकारियों को सस्पेंड कर देते हैं। छिंदवाड़ा में भी यही हुआ। मंच से उन्होंने छिंदवाड़ा सीएमएचओ डॉ डीसी चौरसिया और बिछुआ सीएमओ को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। 

 

बता दें कि सीएम शिवराज मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने यहां मंच पर घूम-घूमकर संबोधित किया और चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा है कि मैं अच्छे काम करने वालों का सम्मान करता हूं तो गड़बड़ करने वालों पर सख्ती पर करता हूं। सीएम ने कहा कि सत्ता के दलालों को, जो जनता का हक मारने का काम करते हैं, उनकी एक ही सजा है। उन्हें कुचल दो, समाप्त कर दो। सीएम ने कहा कि पिछली बार जब मैं आया था तो आयुष्मान कार्ड को लेकर सीएमएचओ को हटाने के आदेश जारी किए थे लेकिन उन्होंने फिर से छिंदवाड़ा में पोस्टिंग करा ली है जो एक लापरवाही है। इन्हें मैं तत्काल सस्पेंड करने के आदेश कलेक्टर को देता हूं। बिछुआ नगर पंचायत के सीएमओ को भी शिकायत के चलते निलंबित करता हूं। ऑन द स्पॉट फैसला सुनकर जनता ने तालियों से सीएम का अभिवादन किया।

 

सीएम शिवराज ने कलेक्टर से मंच पर कहा कि आयुष्मान कार्ड को लेकर कितने शिविर लगे हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए कई योजनाएं बनाई जा रही हैं सरकार के पास खजाने की कमी नहीं है। जिले में 1000 करोड़ के निर्माण कार्यों का शिलान्यास होगा। जोड़े गए नामों को अगले महीने से राशन मिलेगा। सीएम ने एमपीईबी के अधिकारी को मंच पर बुलाकर बटकाखापा में ट्रांसफार्मर ना बदले जाने की शिकायत पर फटकार लगाई और कहा कि तत्काल किसानों को कोई समस्या न हो ट्रांसफार्मर तुरंत बदल दिए जाएं। जुन्नारदेव में राशन न मिलने की शिकायत को लेकर मुख्यमंत्री ने कड़े तेवर दिखाते हुए कलेक्टर को तत्काल जांच के निर्देश दिए और नियमित रूप से राशन वितरण कराने की बात कही।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ का नाम लिए बिना ही उन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मंच से कहा कि मैं छिंदवाड़ा आता हूं तो कुछ लोगों को बड़ी तकलीफ होती है। मुझे वो घोषणा वीर कहते हैं, अरे… घोषणा तो वीर ही करते हैं। पेसा एक्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी सरकार भोपाल से नहीं गांव के चौपाल से चलेगी। 

 

Source link

Show More
Back to top button