ट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

‘राक्षस प्रवृत्ति के हैं बीजेपी वोटर्स, मैं श्राप देता हूं’: कांग्रेस नेता सुरजेवाला के विवादित बयान पर भड़के CM शिवराज, बोले- क्या श्राप देना आपकी मोहब्बत की दुकान है, खुद को भगवान मानते हो ?

भोपाल। कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने हरियाणा में विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये राक्षसों, भाजपा-जजपा के राक्षसों, राक्षस हो तुम लोग. भारतीय जनता पार्टी को जो वोट देता है और जो भाजपा का समर्थक है वह राक्षस प्रवृत्ति का है. मैं आज महाभारत की इस धरती से उन्हें श्राप देता हूं. इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि क्या श्राप देना आपकी मोहब्बत की दुकान है. खुद को भगवान मान रहे हो.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है. कांग्रेस नेता जनता को राक्षस कह रहे हैं. क्या बीजेपी को वोट देने वाले करोड़ों लोग ‘राक्षस’ हैं ? आप (सोनिया गांधी और राहुल गांधी) क्या मानते हैं ? क्या आप जनता को ‘राक्षस’ मानते हैं ? भाजपा जनता को भगवान मानती है. मैं हमेशा कहता हूं कि मध्य प्रदेश मेरा मंदिर है, वहां रहने वाले लोग मेरे भगवान हैं और हम उस भगवान के पुजारी हैं. आप अपने आप को भगवान मानते हैं. क्या यही आपकी ‘मोहब्बत की दुकान’ है.”

बता दें कि कैथल में जन आक्रोश रैली के दौरान रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “जो लोग बीजेपी और जेजेपी को वोट देते हैं और बीजेपी समर्थक हैं, वे राक्षस प्रवृत्ति के हैं. मैं महाभारत की इस भूमि से आज उन्हें श्राप देता हूं.”

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button