छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगस्लाइडर

‘विदेशी फंडिंग से एनजीओ कर रहे लोगों का धर्मांतरण’: सीएम साय बोले- स्वास्थ्य-शिक्षा के नाम पर आ रहे पैसों की होगी जांच, कानून ला सकती है सरकार

CM Sai said- NGOs are converting people with foreign funding: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर एनजीओ सरकार के रडार पर आ गए हैं। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि एनजीओ के जरिए धर्मांतरण कराया जा रहा है। विदेशों से फंडिंग आ रही है। स्वास्थ्य-शिक्षा के नाम पर फंडिंग हो रही है, लेकिन उस पैसे का इस्तेमाल धर्मांतरण में हो रहा है।

साय ने कहा कि सरकार को कुछ संदिग्ध एनजीओ के बारे में इनपुट मिले हैं। हम राज्य, केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों के जरिए जांच कराएंगे कि पैसा कहां से आ रहा है और उसका इस्तेमाल कैसे हो रहा है। जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। एनजीओ के खिलाफ जांच के निर्देश दिए गए हैं।

सूत्रों की मानें तो इस बजट सत्र में सरकार धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए नया कानून भी प्रस्तावित कर सकती है। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के खिलाफ 11 महीने में करीब 13 एफआईआर दर्ज की गईं। बस्तर संभाग में धर्मांतरण की 23 अलग-अलग शिकायतें मिली हैं।

अब जानिए सीएम साय ने हेलीपैड पर मीडिया से क्या कहा?

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि कई एनजीओ हैं जो स्वास्थ्य शिक्षा के नाम पर विदेशी सहायता लेते हैं। स्वास्थ्य शिक्षा के नाम पर धर्मांतरण का खेल होता है। हमारा देश धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है, जहां हर व्यक्ति को अपनी पसंद का धर्म अपनाने की आजादी है।

साय ने कहा कि अगर लोगों को अशिक्षा, गरीबी, चिकित्सा या इस लोक और परलोक के नाम पर बहला-फुसलाकर जबरन धर्मांतरण कराया जाता है तो यह न सिर्फ अनैतिक है, बल्कि संविधान की मूल भावना के भी खिलाफ है।

कांग्रेस ने धर्मांतरण पर सरकार को घेरा

कांग्रेस पर भाजपा द्वारा धर्मांतरण को बढ़ावा देने के आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, सबसे पहले उन्हें यह बताना चाहिए कि प्रदेश में सबसे ज्यादा सालों तक किसकी सरकार रही है? यह बताएं कि किसकी सरकार में सबसे ज्यादा धर्मांतरण हुए हैं?

बैज ने कहा कि सरकार को यह ड्रामा बंद कर अपना काम करना चाहिए। अगर आरक्षण के लिए धर्मांतरण हो रहा है तो सरकार क्या कर रही है? इसे रोकना सरकार का काम है। अगर वे कुछ नहीं कर सकते तो उन्हें चूड़ियां और साड़ी पहनकर बैठ जाना चाहिए।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button