![NSUI प्रदेश अध्यक्ष की शादी में पहुंचे CM: मनेंद्रगढ़ में भूपेश बोले- स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाना प्राथमिकता NSUI प्रदेश अध्यक्ष की शादी में पहुंचे CM: मनेंद्रगढ़ में भूपेश बोले- स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाना प्राथमिकता](https://i0.wp.com/staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/03/11/750x506/chhattisgarh-news_1678530790.jpeg?fit=%2C&ssl=1)
![NSUI प्रदेश अध्यक्ष की शादी में पहुंचे CM: मनेंद्रगढ़ में भूपेश बोले- स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाना प्राथमिकता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल।](https://i0.wp.com/staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/03/11/750x506/chhattisgarh-news_1678530790.jpeg?resize=414%2C233&ssl=1)
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने होटल हसदेव इन पहुंचकर नव दंपति को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर विधायक गुलाब कमरो, विधायक डॉ. विनय जायसवाल, विधायक अंबिका सिंह देव, विधायक देवेंद्र यादव समेत प्रदेश भर के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
कोयलांचल क्षेत्र में रहने वाले नीरज पांडे भारतीय का विवाह भिलाई निवासी निधि पांडे के साथ मनेंद्रगढ़ में हो रहा है। छत्तीसगढ़ की राजनीति में नीरज प्रदेश के मुखिया समेत कई मंत्रियों व विधायकों के चहेते हैं। यही वजह है कि इस हाई प्रोफाइल शादी में शामिल होने मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों व विधायकों के आने का सिलसिला दिनभर जारी रहा। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्षेत्र वासियों को नए जिले व मेडिकल कालेज की बधाई दी। कहा कि, प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाना उनकी पहली प्राथमिकता है।