राजनांदगांव। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव जिले डोंगरगांव के दौरे पर हैं. यहां भूपेश बघेल ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि चिटफंड कंपनी पर हमारी सरकार ने काम किया है.
भूपेश बघेल ने कहा कि राजनांदगांव जिले से चिटफंड के हितग्राहियों को राशि लौटने का काम हमने शुरू किया है. राजनांदगांव जिले से ही राशि वापसी की शुरुआत हुई है. उन्होंने कहा कि जिले में 19 करोड़ रुपये हितग्राहियों को हमारी सरकार ने वापस कराया.
भूपेश बघेल डोंगरगांव रेस्ट हाउस में अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी ली. उन्होंने कहा कि जिला का दायरा कम होने का लाभ आम जनता को मिले. योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिले.
भूपेश बघेल ने कहा कि चुनौती अभी धान खरीदी, तौल और ट्रांसपोटेशन है. बारदाने की व्यवस्था देख लेना चाहिए. धान उपार्जन केंद्र में जाम न लगे, कोदो कुटकी रागी पर भी फोकस रहे.
भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रुपए की सौगात दी. मुख्यमंत्री बघेल ने रेस्ट हाऊस डोंगरगांव में विधानसभा क्षेत्र के लिए 80 करोड़ 27 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया.