छत्तीसगढ़स्लाइडर

Chhattisgarh ED Raid: CM भूपेश बोले- टारगेटेड जांच कर रहे, फंसाना है, इसलिए मार-पीटकर बयान लिखाए जा रहे

विस्तार

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को ईडी की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिना किसी का नाम लिए केंद्र और केंद्रीय एजेंसी को आड़े हाथ लिया। कहा कि, आपके पास कोई जानकारी नहीं है। आप टारगेटेड जांच कर रहे हैं कि, हमको इस व्यक्ति को फंसाना है। फिर मार-मारकर, पीट-पीटकर बयान लिखवाया जाता है कि इस बारे में बोलना ही है। उन्होंने कहा कि, पिछले कुछ महीनों से यह प्रैक्टिस छत्तीसगढ़ में चल रही है। यह असंवैधानिक है।

यह भी पढ़ें…ईडी की दबिश पर बोले भूपेश- छत्तीसगढ़ में नहीं लड़ पा रही बीजेपी, सेंट्रल एजेंसियों को हथियार की तरह कर रही यूज

गृहमंत्रालय और ईडी डायरेक्टर को भेजी शिकायत

कोरबा में ईडी की प्रताड़ना को लेकर मीडिया के सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, तीन शिकायतें पहले भी मिल चुकी हैं। उन तीनों शिकायतों को कवरिंग लेटर लगाकर ईडी के डायरेक्टर और गृह मंत्रालय को भेजा है। उनसे कहा है कि, इस प्रकार से शारीरिक प्रताड़ना न करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि, इससे एक बार और सिद्ध हो जाता है कि, जब आप शारीरिक प्रताड़ना कर रहे हैं, तो आपके पास कोई तथ्य नहीं है। 

यह भी पढ़ें…छत्तीसगढ़ में ईडी का छापा: आईएएस, कारोबारी और राजनेताओं के ठिकानों पर फिर बोला धावा, मचा हड़कंप, गरमाई सियासत

भाजपा के प्रादेशिक नेताओं की नाकामी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा के स्थानीय नेताओं पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी के प्रादेशिक नेताओं की इसे नाकामी या कमजोरी कहना चाहिए। उन्हें यहां (छत्तीसगढ़ में) भाजपा का कोई भविष्य नहीं दिखाई देता। ऐसे में खीज कर वे दिल्ली जाते हैं और वहां से सेंट्रल एजेंसी को भेज देते हैं। फिर व्यापारी हो, राजनेता हो, अधिकारी हो सब पर गाज गिरती है। 

यह भी पढ़ें…’मुर्गा बनाकर रॉड से पीट रही ईडी-आईटी’: अफसरों ने राज्य सरकार से की शिकायत, सीएम भूपेश बोले- जनता गुस्से में

एक दिन पहले फिर ईडी ने मारे हैं छापे

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को एक बार फिर भारतीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने कार्रवाई शुरू की है। टीम ने तड़के करीब 4 बजे एक साथ रायपुर समेत दुर्ग-भिलाई, महासमुंद और बिलासपुर में छापा मारा। इसमें आईएएस अफसर, ट्रांसपोर्टर, कारोबारी सहित अन्य लोग शामिल हैं। तब भी मुख्यमंत्री बघेल ने कहा था कि, भाजपा के पास सेंट्रल एजेंसी ही हथियार है। यहां लड़ नहीं पा रहे हैं, इसलिए सेंट्रल एजेंसी का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

Source link

Show More
Back to top button