छत्तीसगढ़स्लाइडर

सीएम भूपेश ने केंद्रीय गृहमंत्री से की मुलाकात, कहा- ‘2023 में विधानसभा और 2024 में सभी लोकसभा सीटें जीतेंगे’

सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर माना एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृहमंत्री शाह से की मुलाकात

सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर माना एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृहमंत्री शाह से की मुलाकात
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

ख़बर सुनें

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश ने शनिवार को रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। शाह छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान कोरबा से वापस रायपुर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने गरियाबंद प्रवास से लौटकर सीधे एयरपोर्ट पहुंचकर उनसे मुलाकात की। केंद्रीय गृहमंत्री से छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों के संबंध में चर्चा की और छत्तीसगढ़ में मिलेट्स से बने उत्पाद और छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित कलाकृति उन्हें स्मृति स्वरूप भेंट की।

मुलाकात के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा को साल 2024 में 10 साल पूरे होंगे। महंगाई, बेरोजगारी से सब त्रस्त हैं, जो वादे केंद्र सरकार ने किए थे। वह कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। लोग महंगाई से परेशान हैं। हम 2023 भी जीतेंगे और 2024 में सभी लोकसभा सीटें जीतेंगे।

‘कांग्रेस ने 4 साल में क्या काम किया?’ पर पलटवार
अमित शाह के बयान ‘कांग्रेस ने 4 साल में क्या काम किया?’  ‘जनता के बीच क्या लेकर जाएंगे’ के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि जनता को मालूम है 4 साल में कांग्रेस ने क्या काम किया है। कांग्रेस भेंट मुलाकात कार्यक्रम भी कर रही है। जनता को सभी योजनाओं का लाभ मिला है। जनता खुद बता रही है कि दिल्ली के लोग जानना चाहे तो जनता से पूछ लें। उनको क्या क्या लाभ मिल रहा है। 

‘बीजेपी के नेता गलत सूचना दे रहे’
मुख्यमंत्री ने चावल के मुद्दे पर कहां कि केंद्र सरकार 5 किलो चावल देती है। हम लोग प्रति परिवार 35 किलो दे रहे हैं, जो केंद्र सरकार ने दिया था उसको बांट दिया। विधानसभा में भी मंत्री ने जवाब दिया है भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के नेता राष्ट्रीय नेताओं को गलत सूचना दे रहे हैं। इस कारण से यह सब बातें हो रही हैं।  पिछले सरकार में कलेक्टर ऑफिस में लिफ्ट लगता था, अधिकारियों के बंगले में स्विमिंग पूल बनता था पर हमारी सरकार में सभी योजनाएं जनता के लिए हैं। 

‘छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनाएंगे’ पर भी साधा निशाना
अमित शाह के बयान ‘छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनाएंगे’ के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार हिमाचल वालों ने इनकार कर दिया। डबल इंजन की सरकार फेल हो चुकी हैं। चलने वाली नहीं है। सब जान चुके हैं, वह पीएस लागू नहीं कर पाए। किसानों को धान की कीमत नहीं दे पाए। छत्तीसगढ़ की जनता जान चुकी है कि डबल इंजन की सरकार डबल इंजन है।

विस्तार

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश ने शनिवार को रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। शाह छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान कोरबा से वापस रायपुर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने गरियाबंद प्रवास से लौटकर सीधे एयरपोर्ट पहुंचकर उनसे मुलाकात की। केंद्रीय गृहमंत्री से छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों के संबंध में चर्चा की और छत्तीसगढ़ में मिलेट्स से बने उत्पाद और छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित कलाकृति उन्हें स्मृति स्वरूप भेंट की।

मुलाकात के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा को साल 2024 में 10 साल पूरे होंगे। महंगाई, बेरोजगारी से सब त्रस्त हैं, जो वादे केंद्र सरकार ने किए थे। वह कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। लोग महंगाई से परेशान हैं। हम 2023 भी जीतेंगे और 2024 में सभी लोकसभा सीटें जीतेंगे।

‘कांग्रेस ने 4 साल में क्या काम किया?’ पर पलटवार

अमित शाह के बयान ‘कांग्रेस ने 4 साल में क्या काम किया?’  ‘जनता के बीच क्या लेकर जाएंगे’ के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि जनता को मालूम है 4 साल में कांग्रेस ने क्या काम किया है। कांग्रेस भेंट मुलाकात कार्यक्रम भी कर रही है। जनता को सभी योजनाओं का लाभ मिला है। जनता खुद बता रही है कि दिल्ली के लोग जानना चाहे तो जनता से पूछ लें। उनको क्या क्या लाभ मिल रहा है। 

‘बीजेपी के नेता गलत सूचना दे रहे’

मुख्यमंत्री ने चावल के मुद्दे पर कहां कि केंद्र सरकार 5 किलो चावल देती है। हम लोग प्रति परिवार 35 किलो दे रहे हैं, जो केंद्र सरकार ने दिया था उसको बांट दिया। विधानसभा में भी मंत्री ने जवाब दिया है भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के नेता राष्ट्रीय नेताओं को गलत सूचना दे रहे हैं। इस कारण से यह सब बातें हो रही हैं।  पिछले सरकार में कलेक्टर ऑफिस में लिफ्ट लगता था, अधिकारियों के बंगले में स्विमिंग पूल बनता था पर हमारी सरकार में सभी योजनाएं जनता के लिए हैं। 

‘छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनाएंगे’ पर भी साधा निशाना

अमित शाह के बयान ‘छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनाएंगे’ के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार हिमाचल वालों ने इनकार कर दिया। डबल इंजन की सरकार फेल हो चुकी हैं। चलने वाली नहीं है। सब जान चुके हैं, वह पीएस लागू नहीं कर पाए। किसानों को धान की कीमत नहीं दे पाए। छत्तीसगढ़ की जनता जान चुकी है कि डबल इंजन की सरकार डबल इंजन है।

Source link

Show More
Back to top button