छत्तीसगढ़स्लाइडर

CG की सियासत में बुलडोजर पर बवाल ! अरुण साव के बयान पर CM बघेल का तगड़ा जवाब, जानिए क्या बोले मुख्यमंत्री ?

CG की सियासत में बुलडोजर पर बवाल ! अरुण साव के बयान पर CM बघेल का तगड़ा जवाब, जानिए क्या बोले मुख्यमंत्री ?

CM Baghel on Arun Sao Bulldozer statement: रायपुर: भाजपा नेता व नेता प्रतिपक्ष अरुण साव के बुलडोजर वाले बयान पर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. बुलडोजर को लेकर नेता प्रतिपक्ष के बयान पर मुख्यमंत्री ने पलटवार किया है. सीएम बघेल ने कहा कि उन्हें तय करना चाहिए कि उनका नेता कौन है, योगी या मोदी?

उतर रहा है मोदी का जादू : सीएम बघेल

सीएम बघेल ने कहा कि खास बात यह है कि इस लाइन को बुलडोजर चलाएंगे कहकर उन्होंने बता दिया कि मोदी का जादू उतर रहा है. अमित शाह का जादू खत्म हो गया है। इसलिए अब योगी उनके नेता हैं. उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए कि मोदी और शाह की जोड़ी चलेगी और अब योगी की राजनीति चलेगी. उन्हें तय करने दीजिए कि उनका नेता कौन है? ये योगी है या मोदी ?

भाजपा सरकार ने कौशल्या माता मंदिर की सुध नहीं ली

वहीं कौशल्या महोत्सव को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पूरी दुनिया में कौशल्या माता का एक ही मंदिर है. 15 साल तक भाजपा सरकार ने सुध नहीं ली। चंदखुरी महाराष्ट्र के राज्यपाल का गांव है. उसने ध्यान नहीं दिया. हमने उनका जीर्णोद्धार किया, हमने उनका सौंदर्यीकरण किया. हम हर साल कार्यक्रम करते हैं, अब हमने इसे बजट में शामिल कर लिया है. कौशल्या महोत्सव हर साल मनाया जाएगा.

मोदी से कोई सवाल नहीं कर सकता: बघेल

राहुल गांधी का बंगला खाली करने को लेकर सीएम ने कहा कि जो भी सवाल उनसे होगा. मोदी के खिलाफ कोई सवाल नहीं कर सकता, अडानी के खिलाफ कोई सवाल नहीं कर सकता. मोदी जी से सवाल करो तो एक बार भी बर्दाश्त कर लेते हैं. अगर आप अडानी के खिलाफ कोई सवाल पूछते हैं तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाता है.

राहुल जी की सदस्यता भी समाप्त हो गई और उनका बंगला भी खाली हो गया. आगे उन्होंने आगे कहा कि सत्यपाल मलिक को क्या हो गया? उन्होंने एक सवाल पूछा तो सीबीआई उनके पीछे पड़ गई। जहां गैर भाजपा शासित राज्य हैं. ईडी, आईटी, सीबीआई, तमाम केंद्रीय एजेंसियां इसमें शामिल हैं.

लोकतंत्र में सवाल पूछे जाते हैं या तो विपक्ष सवाल पूछता है या पत्रकार सवाल पूछता है. पत्रकार कभी बातचीत नहीं करते और अगर विपक्ष सवाल करे तो उन्हें कुचल देते हैं, दबाने की कोशिश करते हैं. जो तानाशाह है वह डरता है कि कहीं लोग मुझसे डरना बंद न कर दें. लोगों में डर खत्म होगा तो तानाशाही का अंत होगा. इसलिए वे तमाम हथकंडे अपना रहे हैं.

उधर, नंदकुमार साय की नाराजगी को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि वह बिल्कुल सही कह रहे हैं. मामले को लगातार उठाते रहे हैं. चाहे ननकीराम कंवर हों, विष्णुदेव आपके साथ हैं, नंदकुमार आपके साथ हैं, बलीराम कश्यप भी भाजपा में हैं. उन सभी को किनारे कर दिया गया. विश्व आदिवासी दिवस के दिन ही विष्णु देव साय को हटा दिया गया था.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button