छत्तीसगढ़स्लाइडर

कका मीट क्रिएटर्स की अनसुनी कहानी: कका.. काकी आपने संग कौन सी पहली फिल्म देखी, आप कौन सी रील बनाते, जानिए CM के मुंह में क्यों आ जाता है पानी ?

रायपुर। भेंट मुलाकात अंतर्गत क्रिएटर्स से मिलने ‘कका मीट क्रिएटर्स’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में युवाओं से संचार के पुराने दौर की चर्चा की. उन्होंने कहा कि पहले दूरदर्शन में समाचार देखते थे. बहुत से अच्छे उद्घोषक और उद्घोषिकाओ को सुनते थे. फिर निजी चैनल आये. अब व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी आ गई है. यह झूठ फैलाने की मशीन बन गई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बरसों मेहनत से एक छवि तैयार होती है लेकिन दुष्प्रचार से चीजें बिगड़ जाती है. यह किसी की छवि भी बनाती है और बिगाड़ती भी है. आगे बढ़ने के दो तरीके हैं या दूसरों की लकीर छोटी कर दो या अपनी लकीर बड़ी करो. व्हाट्सएप में दूसरा काम होता है. पहले टैलेंट के लिए रास्ता बहुत कठिन था.

अब तकनीक के आ जाने से अपनी प्रतिभा को दिखाने की बहुत अच्छी गुंजाइश है. आप सभी इसके पुरोधा है. आप एक जिम्मेदारी लेकर काम करते हैं. इसे आगे बढ़ाइए. देवराज पटेल की स्मृति को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वे बहुत उभरते कलाकार थे. एक बार मेरे घर आये और कहा कि छत्तीसगढ़ में दो लोग हैं मैं औ मोर कका.

बिजली बिल हाफ़ योजना पर शायरी
प्रियंका ने बिजली बिल हाफ़ योजना के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. इसके साथ ही प्रियंका ने शायरी पढ़ी कि ‘बिजली बिल हाफ के कका अईसन जादू छागै, सिलबट्टा के पताल चटनी मिक्सी म आगै’

मुख्यमंत्री भूपेश से भाठापारा के रवि शर्मा ने कहा कि कका आप जबरदस्त काम कर रहे हैं, मजा आ रहा है. रवि ने कविता पढ़ी-

‘बात हे स्वाभिमान के
छत्तीसगढ़िया अभिमान के
बात हे किसान के
छत्तीसगढ़ के मितान के’

छत्तीसगढ़िया कल्चर का कोई मुकाबला नहीं – मुख्यमंत्री

धमतरी से आए एकांश ने सीएम बघेल से पूछा कि आपको किस तरह का कंटेंट सबसे ज्यादा देखने में मजा आता है ? इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़िया कल्चर का कोई मुकाबला नहीं है, जब मैं वीडियो में छत्तीसगढ़ का कलेवा देखता हूँ, मुंह में पानी आ जाता है.

क्रिएटर्स और कका के बीच सवाल जवाब
फिज़ा का सवाल – आप यदि रील बनाते तो आपका टॉपिक क्या होता.

मुख्यमंत्री का जवाब – किसानों पर बनाता.

एकांश का सवाल- आपकी किस तरह का कंटेंट सबसे ज्यादा देखने में मजा आता है ?

मुख्यमंत्री का जवाब- छत्तीसगढ़िया कल्चर का कोई मुकाबला नहीं है, जब मैं वीडियो में छत्तीसगढ़ का कलेवा देखता हूँ, तो मुंह में पानी आ जाता है.

सवाल- छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल पर पूछा गया.

मुख्यमंत्री ने कहा , चित्रकोट है सिरपुर है। 10 वर्गकिमी में फैला है. कुम्हारी में बड़े तरिया है इसे डेवलप किया अभी हर दिन 5 हजार लोग जा रहे हैं. कोरिया में डेवलप किया है. पर्यटन के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं. हमारे यहां बहुत सुंदरता है. हिंदुस्तान के सबसे खूबसूरत वाटरफॉल हमारे यहां हैं. आजकल शूटिंग भी हो रही है. केशकाल चले जाइये। ट्रेकिंग के लिए ये प्रदेश अद्भुत है.

श्रेया ने पूछा- आपने और काकी ने पहली मूवी कौन सी देखी.

मुख्यमंत्री का जवाब- हम दोनों बहुत सी पिक्चर देखते थे. स्कूटर से टाकीज पहुंच जाते थे. मुख्यमंत्री ने मजाक में कहा कि अभी तो याद नहीं आ रहा और आपने इतना कठिन सवाल पूछा है श्रेया कि आपकी काकी बहुत नाराज हो जाएगी.

सवाल- स्कूल लाइफ म कइसे स्टूडेंट रहेव

मुख्यमंत्री का जवाब- ये बात तो टीचर्स से पूछना चाहिये। फिर भी जोर डालने पर कहा एवरेज, तैराकी आदि का भी बड़ा शौक था, फिर शरारतों के बारे में भी बताया.

सवाल- मुख्यमंत्री जी क्या आपका मन मरीन ड्राइव में बैठने का होता है.

मुख्यमंत्री का जवाब – हाँ लेकिन समय नहीं मिलता.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button