ट्रेंडिंगदेश - विदेशनई दिल्लीस्लाइडर

क्या है Cloudflare, जिससे डिजिटल वर्ल्ड डगमगाया ? X और ChatGPT 4 घंटे डाउन रहे, लाखों वेबसाइट ठप रहीं, एक क्लिक में जानिए सब कुछ ?

Cloudflare Down Cloudflare CDN Explained Global Outage ChatGPT Down X Down Canva Down: मंगलवार की शाम करीब 5 बजे से रात 9 बजे तक X, ChatGPT और Canva जैसी 75 लाख वेबसाइट्स बंद रहीं। वजह- क्लाउडफ्लेयर का डाउन होना। क्लाउडफ्लेयर है क्या, कैसे काम करता है, क्यों डाउन हुआ और क्या यूजर्स को फिक्र करनी चाहिए; हमारे एक्सप्लेनर में ऐसे 5 जरूरी सवालों के जवाब जानेंगे…

सवाल-1: क्लाउडफ्लेयर क्या है और कैसे काम करता है?

जवाबः इंटरनेट एक खुली सड़क की तरह है, जहां कोई भी चल सकता है। अच्छे लोग भी और बुरी नीयत वाले लोग भी। बुरी नीयत से वेबसाइट पर खराब ट्रैफिक न आ जाए, इसे रोकने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला प्रोडक्ट है- Cloudflare। ये वेबसाइट्स को ज्यादा तेज, सेफ और भरोसेमंद बनाने में मदद करता है। वेबसाइट्स इसकी सर्विस लेती हैं।

Cloudflare Down Cloudflare CDN Explained Global Outage ChatGPT Down X Down Canva Down: Cloudflare वेबसाइट के ठीक सामने खड़ा रहता है। जैसे सड़क पर सिक्योरिटी चेकपोस्ट होती है। ये वेबसाइट पर आने वाली हर रिक्वेस्ट को चेक करता है। अगर कोई गड़बड़ी है, तो उसे वेबसाइट से पहले ही रोक देता है। अगर कोई सामान्य जानकारी चाहिए तो उन सवालों के जवाब खुद ही दे देता है। ताकि ट्रैफिक सीधे असली वेबसाइट तक न जाए और वेबसाइट पर लोड न पड़े।

सवाल-2: दुनियाभर की 75 लाख वेबसाइट डाउन होने में क्लाउडफ्लेयर का क्या रोल है?

जवाबः लाखों वेबसाइट्स के लिए क्लाउडफ्लेयर एक सिक्योरिटी गेट की तरह है। अगर ये गेट बंद हो जाए या खराब हो जाए, तो कोई भी ट्रैफिक आगे नहीं जा सकता। सारा ट्रैफिक या तो रुक जाता है या रिजेक्ट हो जाता है। ठीक यही अभी आउटेज में हो रहा है। क्लाउडफ्लेयर का चेकपोस्ट बंद पड़ा है, इसलिए बहुत सारी वेबसाइट्स काम नहीं कर रही हैं।

सवाल-3: क्लाउडफ्लेयर क्यों डाउन होता है, मौजूदा आउटेज क्यों हुआ?

जवाबः क्लाउडफ्लेयर जैसी बड़ी CDN कंपनी का पूरा नेटवर्क या बड़ा हिस्सा डाउन होने की वजहें आमतौर पर बहुत कम होती हैं। फिर भी ये 5 प्रमुख संभावनाएं होती हैं…

इंसानी गलती (Human Error): कोई इंजीनियर गलती से गलत कॉन्फिगरेशन पुश कर दे। आज का आउटेज भी अभी तक यही लग रहा है।

DDoS अटैकः मान लीजिए एक दुकान है और उसमें सिर्फ 100 लोग ही एक साथ आ सकते हैं। अब अगर कोई शरारती व्यक्ति 10 लाख लोगों को एक साथ दुकान के दरवाजे पर भेज दे, तो असली ग्राहक अंदर घुस ही नहीं पाएंगे। दुकान का दरवाजा जाम हो जाएगा। क्लाउडफेयर में भी बहुत बड़ा DDoS अटैक आए और उसे रोकने के चक्कर में गलत रूल एक्टिवेट हो जाए जिससे पूरा ट्रैफिक ब्लॉक हो सकता है।

डेटासेंटर में फिजिकल समस्या: कोई बड़ा फाइबर केबल कट जाए या किसी बड़े डेटासेंटर में पावर फेल हो जाए।

सॉफ्टवेयर बग: कोई नया अपडेट या फीचर रोलआउट करते वक्त बग ट्रिगर हो जाए जो पूरे सिस्टम को प्रभावित कर दे।

थर्ड पार्टी एररः क्लाउडफ्लेयर खुद कुछ सर्विसेज के लिए दूसरे प्रोवाइडर यूज करता है (जैसे DNS)। अगर वो डाउन हों तो चेन रिएक्शन हो सकता है।

Cloudflare Down Cloudflare CDN Explained Global Outage ChatGPT Down X Down Canva Down: आज के आउटेज में क्लाउडफ्लेयर ने अभी तक सिर्फ इतना कहा है कि “application services” में दिक्कत है और वो ठीक कर रहे हैं। ज्यादातर संकेत यही हैं कि ये कोई कॉन्फिगरेशन चेंज गलत होने की वजह से हुआ है। जून 2024 का आउटेज भी ऐसा ही था।

सवाल-4: क्या ये कोई साइबर अटैक भी हो सकता है?

जवाबः 99% मामलों में क्लाउडफ्लेयर का बड़ा आउटेज ‘अंदर की गलती’ से होता है, बाहर का अटैक या फिजिकल डैमेज बहुत कम वजह बनता है। फिलहाल ये साइबर अटैक नहीं लग रहा। यूजर्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है।

सवाल-5: अब आगे क्या होगा?

जवाबः क्लाउडफ्लेयर ने कहा कि उसे इस समस्या की जानकारी है और वह इसकी जांच कर रहा है। हम इस समस्या के पूरे प्रभाव को समझने और इसे कम करने के लिए काम कर रहे हैं। जल्द ही और अपडेट दिए जाएंगे। उनकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cloudflarestatus.com/ के लेटेस्ट अपडेट में लिखा है कि हम एप्लीकेशन सर्विसेज ग्राहकों के लिए सर्विस बहाल करने का काम लगातार कर रहे हैं। जल्द ही सबकुछ पहले जैसा हो जाएगा।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button