Chhatarpur: मुक्तिधामों पर चलाया गया सफाई अभियान, कलेक्टर ने औचक निरीक्षण कर स्वच्छता बनाए रखने के दिए निर्देश


मुक्तिधाम में जारी सफाई अभियान
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
छतरपुर जिले में इन दिनों नौगांव, घुवारा, हरपालपुर एवं छतरपुर सहित सभी निकायों द्वारा मुक्तिधामों को स्वच्छ बनाने के लिए सफाई अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर संदीप जीआर ने छतरपुर शहर के भैंसासुर मुक्ति धाम पर चलाये जा रहे सफाई अभियान का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मुक्ति धाम को स्वच्छ बनाये रखने के साथ पार्क डेवलपमेंट, बाउंड्री का रंग रोगन तथा शवदाह गृह के निर्माणाधीन कार्य को नगरपालिका छतरपुर को शीघ्र ही पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही समस्त निकायों को निर्देशित किया कि शहरों की समग्र स्वच्छता का विशेष ध्यान दें तथा सभी निकायों में वृहद सफाई अभियान संचालित करें।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता कार्य निरंतरता क्रम में होते रहें। साथ ही घरों, दुकानों तथा वॉर्डों का कचरा कलेक्शन कर कचरा वाहन समय से करें एवं आमजनों को सूखा और गीला कचरा अलग-अलग एकत्रित कर कचरा वाहन में लगे सूखे कचरे के लिए नीला बॉक्स, गीले कचरे के लिए हरे बॉक्स, सेनेटरी अपशिष्ट पीले बॉक्स तथा लाल बॉक्स में ई-कचरा डालने के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि हर वार्ड एवं परिषरों में निरंतर स्वच्छता बनाये रखें। इस दौरान एसडीएम विनय द्विवेदी सहित स्वच्छता निरीक्षक उपस्थित रहे।