ट्रेंडिंगदेश - विदेशस्लाइडर

South Korea में 14 दिन में 3 राष्ट्रपति: इमरजेंसी की कोशिशों के बाद महाभियोग से हटाए गए 2 प्रेसिडेंट, अब जानिए किसे मिली जिम्मेदारी

Choi Sang mok Becomes South Korea Second Acting President In Weeks: दक्षिण कोरिया की संसद में शुक्रवार को महाभियोग चलाकर प्रधानमंत्री और कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डुक-सू को पद से हटा दिया गया। उन्हें हटाने के पक्ष में 192 वोट पड़े, जबकि इसके लिए 151 वोटों की जरूरत थी। प्रस्ताव के खिलाफ एक भी वोट नहीं पड़ा, क्योंकि सत्तारूढ़ दल ने वोटिंग का बहिष्कार किया था।

Choi Sang mok Becomes South Korea Second Acting President In Weeks: अब वित्त मंत्री चोई सांग-मोक कार्यवाहक राष्ट्रपति का पद संभालेंगे। चोई सांग ने 3 दिसंबर को मार्शल लॉ लगाए जाने का खुलकर विरोध किया था। उन्होंने इसे देश की अर्थव्यवस्था के लिए विनाशकारी बताया था।

Choi Sang mok Becomes South Korea Second Acting President In Weeks: युन सुक योल ने 3 दिसंबर को देश में आपातकाल (मार्शल लॉ) लगा दिया था। हालांकि, विपक्ष के प्रयासों के कारण यह केवल 6 घंटे ही लागू रहा। विपक्षी दल ने संसद में वोटिंग के जरिए मार्शल लॉ के प्रस्ताव को अवैध घोषित कर दिया था।

Choi Sang mok Becomes South Korea Second Acting President In Weeks: इसके बाद दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति युन सुक योल को महाभियोग चलाकर पद से हटा दिया गया था। इसके बाद 14 दिसंबर को हान डक-सू को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया, लेकिन वे इस पद पर केवल 13 दिन ही रह सके।

स्पीकर ने विपक्षी पार्टी के पक्ष में फैसला सुनाया

Choi Sang mok Becomes South Korea Second Acting President In Weeks: शुक्रवार को दक्षिण कोरिया की संसद में वोटिंग के दौरान काफी हंगामा हुआ। दरअसल, स्पीकर ने कहा कि कार्यवाहक राष्ट्रपति को हटाने के लिए 50% सांसदों के वोट की जरूरत होगी।

Choi Sang mok Becomes South Korea Second Acting President In Weeks: ऐसे में सिर्फ 151 सांसदों की वोटिंग से कार्यवाहक राष्ट्रपति को हटाया जा सकता है। संसद में विपक्षी दलों के पास 192 सीटें हैं। ऐसे में कार्यवाहक राष्ट्रपति को हटाना आसान हो गया।

सत्तारूढ़ पार्टी, जिसके पास सिर्फ 108 सीटें हैं, ने इसका विरोध किया। इससे पहले राष्ट्रपति यून को हटाने के लिए 200 सीटों की जरूरत थी। महाभियोग सफल होने के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति हान ने कहा कि वे संसद के फैसले का सम्मान करते हैं। लेकिन वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे।

कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव क्यों लाया गया?

दक्षिण कोरिया में आपातकाल लगाने वाले यूं सूक योल को महाभियोग के जरिए उनके पद से हटा दिया गया है। हालांकि, उन्हें पद से पूरी तरह हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी जरूरी है।

अगर सुप्रीम कोर्ट के 9 में से 6 जज उनके पक्ष में फैसला देते हैं तो वे फिर से देश के अगले राष्ट्रपति बन जाएंगे। इसमें दिक्कत यह है कि फिलहाल दक्षिण कोरिया के सुप्रीम कोर्ट में सिर्फ 6 जज हैं।

ऐसे में एक जज भी यूं सूक योल के पक्ष में वोट देकर उन्हें दोबारा देश का राष्ट्रपति बना सकता है। यही वजह है कि विपक्षी पार्टी सुप्रीम कोर्ट में खाली पड़ी 3 सीटों को भरना चाहती है, लेकिन कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डुक-सू ने इससे इनकार कर दिया।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button