देश - विदेशशिक्षास्लाइडर

PM मोदी और CM को बच्चों का खत: बच्चों ने चिट्ठी लिखकर बताई अपनी अजीबो गरीब समस्याएं, आप भी इनके क्यूटनेस के हो जाएंगे कायल

नई दिल्ली। असम के दो बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को चिट्ठी लिखी है. इन बच्चों ने चिट्ठी के माध्यम से अपनी समस्या दोनों नेताओं के सामने रखी है. इन दोनों बच्चों की परेशानी इतनी क्यूट है कि यह चिट्ठी वायरल हो गई है. दिलचस्प बात यह है कि चिट्ठी में लिखे शब्दों को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे दोनों ने अपने हाथ से लिखी है. बच्चों की इन दोनों चिट्ठियों को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

दरअसल इन दोनों बच्चों का नाम रावजा और आर्यन है. रावजा की उम्र छह साल है जबकि आर्यन पांच साल का है. दोनों ने अलग-अलग चिट्ठी लिखी है. आर्यन पीएम मोदी के लिए लिखते हैं, ‘प्यारे मोदी जी.. मेरे तीन दांत नहीं आ रहे हैं, कृपया उचित कदम उठाएं, इस कारण मुझे अपने पसंदीदा खाने को चबाने में दिक्कत हो रही है.’

वहीं दूसरी तरफ रावजा असम के सीएम को संबोधित करते हुए लिखती हैं, ‘प्यारे हिमंत मामा, मेरे दांत नहीं आ रहे हैं. कृपया आवश्यकर कार्रवाई करें क्योंकि मुझे काफी दिक्कत हो रही है और खाना चबाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.’ इसके साथ ही दोनों बच्चों ने चिट्ठी में छोटी-छोटी ड्राइंग भी बनाई हुई है. इन दो भाई बहन ने पीएम मोदी और सीएम बिस्वा सरमा को दो अलग-अलग चिट्ठी भेजी है.

इन चिट्ठियों को मुख्तार अहमद नामक शख्स ने फेसबुक पर पोस्ट किया है. उन्होंने इसे पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘नरेंद्र मोदी जी और हिमंत बिस्वा सरमा जी, मेरी भतीजी रावजा और भतीजे आर्यन की तरफ से यह लिखा गया है. मैं घर पर नहीं ड्यूटी पर हूं, मेरी भतीजी और भतीजे ने यह खुद लिखा है. प्लीज उनके दांतों के लिए कोई जरूरी काम करें क्योंकि वे अपने पसंदीदा भोजन को चबा नहीं सकते हैं.

मुख्तार अहमद ने इस पोस्ट को 25 सितंबर को लिखा है, जिसमें उन्होंने दोनों बच्चों की चिट्ठियों को भी संलग्न किया है. फिलहाल बच्चों के इस अंदाज को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. लोग इस पर खूब टिप्पणी कर रहे हैं और इसे लोग शेयर भी कर रहे हैं.

Show More
Back to top button