पल भर में गम में बदली खुशी: सबसे बड़े सरकारी अस्पताल से बच्चा चोरी, 4 बच्चियों के बाद बेटे का हुआ था जन्म
नई दिल्ली। सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सदर अस्पताल में नवजात बच्चे की चोरी का मामला सामने आया है. परिजन और पुलिस बच्चों की तलाश में जुटी हुई है. बच्चे की मां की हालत खराब है. इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पूरा मामला बिहार के सीवान जिले का है.
दरअसल महराजगंज थाना क्षेत्र के गौर गांव निवासी अली की पत्नी अफसाना ने मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे चार बच्चियों के बाद एक लड़के को जन्म दिया. इसके बाद पूरे घर में खुशी का माहौल था. शाम करीब 6:34 बजे उसका बच्चा एसएनसीयू वार्ड से लापता हो गया. जिसके बाद परिवार की खुशी पल भर में गम में बदल गई.
चार बेटियों के बाद पैदा हुआ बेटा
नवजात बच्चे के नाना तैयद हुसैन ने बताया कि 4 लड़कियों के बाद उनकी बेटी अफसाना खातून ने एक बच्चे को जन्म दिया. जिसे आईसीयू वार्ड में रखा गया, जहां शाम करीब सात बजे के करीब बच्चा एनआईसीयू से गायब हो गया. आशा कार्यकर्ता जैनब खातून ने बताया कि बच्चे के बारे में पूछने पर बताया गया कि इम्तियाज नाम का युवक बच्चे को लेकर गया है. परिवार का कहना है कि हम इम्तियाज नाम के युवक को जानते तक नहीं हैं. इसके बावजूद उसने किसी अनजान व्यक्ति को बच्चा कैसे दे दिया ?
अस्पताल प्रशासन ने घेरा
इस मामले को लेकर सदर अस्पताल के एनआईसीयू वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि बच्चे को उसके परिवार वाले शाम 6 बजकर 34 मिनट पर ले गए हैं, जिसकी भी इंट्री हमारे रजिस्टर में है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में लगे पूरे सीसीटीवी की जांच की जाएगी. जिसमें बच्चा चोरी की पुष्टि होने पर चोर की पहचान कर कार्रवाई की जाए.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001