जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

MP का लाल कश्मीर आतंकी हमले में शहीद: 7 मई को मनाने वाले थे बेटे का जन्मदिन, तिरंगे से लिपटे पहुंचा पार्थिव शरीर

Chhindwara soldiers martyred in Kashmir terrorist attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शनिवार शाम (4 मई) वायुसेना के जवानों पर हुए आतंकी हमले में छिंदवाड़ा के विक्की पहाड़े शहीद हो गए। वह नोनिया करबल का रहने वाला था। वह अपने 5 साल के बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए 7 मई को छिंदवाड़ा आने वाले थे।

अभी 10 दिन पहले मेरी छोटी बहन की गोद भराई की रस्म थी. इसके लिए 1 महीने की छुट्टी ली थी. वह 18 अप्रैल को ही छिंदवाड़ा से ड्यूटी पर लौटे थे। शहादत की खबर मिलते ही पत्नी और मां बेसुध हो गईं।

परिवार में मां, पत्नी और 5 साल का बेटा

33 साल के विक्की पहाड़े 2011 में वायुसेना में शामिल हुए थे। परिवार में मां दुलारी, पत्नी रीना और 5 साल का बेटा हार्दिक हैं। पिता दिमाक चंद का निधन हो चुका है। तीन बहनों की शादी हो चुकी है – वंदना टांडेकर अपने पति सीताराम टांडेकर से, छोटी विनीता महोबे अपने पति संदीप महोबे से, सबसे छोटी बबीता अपने पति अनादि प्रसाद मिनेते से।

आज होगा अंतिम संस्कार

शहीद का पार्थिव शरीर उधमपुर के सैन्य शिविर में रखा गया है. यहां से विशेष विमान से नागपुर और वहां से विशेष वाहन से छिंदवाड़ा लाया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार आज शाम उनके गृह ग्राम नोनिया करबल में किया जाएगा।

हमले के बाद जवानों को हवाई मार्ग से उधमपुर लाया गया

जवानों पर हमला शनिवार शाम 6.15 बजे पुंछ के शाहसितार इलाके में हुआ. सनाई टॉप जा रहे सुरक्षा बलों के दो वाहनों पर 4 आतंकियों ने फायरिंग कर दी. इनमें से एक गाड़ी वायुसेना की थी. हमले के बाद आतंकी जंगल में भाग गए। उनके हाथों में एके असॉल्ट राइफलें थीं. हमले में पांच जवान घायल हो गए, जिन्हें हवाई मार्ग से उधमपुर अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान विक्की पहाड़े शहीद हो गये. एक सिपाही की हालत गंभीर है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button