Chhindwara: स्कूटी चालक को बचाने के चक्कर में पलटी ऑटो, पांच छात्राएं घायल, चौपाल सागर के सामने हुआ हादसा


घायल छात्रा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
छिंदवाड़ा जिले में ग्राम उमरिया इसरा से गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं को छिंदवाड़ा लेकर आ रहा एक आटो चौपाल सागर के सामने अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सवार पांच छात्राएं बुरी तरह से घायल हो गईं। तत्काल घायलों को अन्य वाहन की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
टीआई राकेश भारती के मुताबिक, घटना मंगलवार दोपहर की है। उमरिया इसरा निवासी दीपक नाथ अपनी ऑटो लेकर उमरिया इसरा से छिंदवाड़ा आ रहा था, तभी अचानक आंखों के सामने की स्कूटी सवार युवती अचानक आ गई। युवती को बचाने के चक्कर में उसने इस कदर ब्रेक मारा की ऑटो अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। इस दौरान ऑटो में ड्राइवर को मिलाकर कुल नौ सवारी ऑटो में बैठी थी। इस हादसे में उमरिया इसरा निवासी शिवानी वर्मा, काजल वर्मा, सुनीता, सुमन पाल और सागर वर्मा घायल हो गए।
परीक्षा देने आ रही थी छात्राएं…
ऑटो में सवार काजल और शिवानी परीक्षा देने के लिए छिंदवाड़ा आ रही थीं। ऐसे में वे भी बुरी तरह से घायल हो गईं। घायल हुई छात्राएं पेपर देने से वंचित हो गईं। ऐसे में अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।