Chhattisgarh Wedding Party Tragedy; Friend Killed Over Rasgulla in Durg: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक नाबालिग ने शादी की पार्टी में रसगुल्ला नहीं देने पर अपने दोस्त की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। उसने अपने दोस्त की गर्दन पर एक बार और पेट पर 8 बार चाकू घोंपा। घटना के बाद नाबालिग बदमाश ने थाने जाकर सरेंडर कर दिया। उसने पुलिस को बताया कि उसने ही उसकी हत्या की है। मामला जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, थाने से 100 मीटर की दूरी पर यह घटना हुई। मंगलवार शाम जेवरा गांव के सामाजिक भवन में सुनीत साहू के बेटे की शादी का रिसेप्शन था। बताया जा रहा है कि, शादी में ज्यादा रसगुल्ले बांटने से मना किया गया था, इसलिए युवक ने देने से मना कर दिया।
दो बार विवाद हुआ, फिर चाकू घोंप दिया
बताया जा रहा है कि इससे नाराज नाबालिग बदमाश का वेल्डर का काम करने वाले सागर ठाकुर (20) से विवाद हो गया। किसी तरह लोगों ने वहां मामला शांत कराया, फिर दोनों बाहर निकलकर चले गए। इसके बाद चौकी के पास ही दोनों में फिर से मारपीट होने लगी, तभी नाबालिग ने अपने दोस्त के पेट और शरीर पर चाकू घोंप दिया।
इलाज के दौरान युवक की मौत
स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तुरंत गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक सागर ठाकुर 3 भाइयों में सबसे छोटा था। घटना के बाद नाबालिग वहां से भाग गया। हालांकि बाद में उसने थाने जाकर खुद को सरेंडर कर दिया और चाकू घोंपने की जानकारी दी।
नाबालिग आरोपी के माता-पिता भी अपराधी
बताया जा रहा है कि नाबालिग आरोपी अपराधी है, उसकी मां सुरक्षा नाम की अपराधी है। पिता भी आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है। फिलहाल वह बीमार है। घटना के बाद माता-पिता घर छोड़कर कहीं भाग गए हैं।
अपराधियों को पुलिस का संरक्षण- परिवार
मृतक के परिवार का कहना है कि आरोपियों का पूरा परिवार अपराधी है। वे गांजा बेचने का काम करते हैं। उन्हें पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। इसलिए पुलिस चौकी के पास होने के बावजूद उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। रसगुल्ले को लेकर विवाद जरूर है, लेकिन हत्या साजिश के तहत की गई है।
शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। एएसपी अभिषेक झा का कहना है कि नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS