छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव में यलो अलर्ट, गरज-चमक के साथ पड़ेंगी बौछारें

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून फिर सक्रिय हो गया है। रायपुर में सुबह से बारिश हो रही है। मौसम विभाग में आज कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। गुरुवार को दिन भर हुई बारिश से तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट आई है।

शुक्रवार को सरगुजा संभाग और बस्तर संभाग में तेज बारिश हो सकती है। इन दोनों संभागों से लगे जिलों में भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने निचले इलाकों में जलभराव और फसलों को नुकसान होने की आशंका जताई है ।

रायपुर में सुबह से बारिश हो रही है, आज भी यहां भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
रायपुर में सुबह से बारिश हो रही है, आज भी यहां भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

 

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने गौरेला- पेंड्रा- मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, और कबीरधाम जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां एक दो जगहों पर भारी से अति बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

इस जिलों में यलो अलर्ट

रायपुर, दुर्ग, बालोद ,राजनांदगांव, सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, कोरबा, रायगढ़ जिले में यलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही इन जिलों के एक दो जगहों पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

बीते 24 घंटों में इन जिलों में हुई बारिश (आंकड़े मिलीमीटर में)

मुंगेली (लोरमी)175
बिलासपुर (बिल्हा)142.2
बलौदा बाजार (सिमगा)112.0
रायपुर (लाभांडी)80.8
गरियाबंद (राजिम)76.9
बेमेतरा (नवागढ़)72.6
जांजगीर (अकलतरा)72.0
महासमुंद68.0

​​

इन जिलों में कम हुई बारिश

प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश से जहां मानसून का कोटा पूरा हो गया है। वहीं कोरिया, बलरामपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, कोरबा, सरगुजा जिले में कम बारिश हुई है।

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट।
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट।

1 जून से 21 सितम्बर तक जिलों में दर्ज की गई औसत वर्षा (आंकड़े मिलीमीटर में )

बीजापुर1584.8
सरगुजा427.4
सूरजपुर746.7
बलरामपुर867.4
जशपुर774.8
कोरिया880.2
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर881.5
रायपुर1121.2
बलौदा बाजार1063.6
गरियाबंद878.6
महासमुंद999.7
धमतरी935.1
बिलासपुर1140.7
मुंगेली1297.7
रायगढ़1104.9
सारंगढ़943.5
बिलाईगढ़. जांजगीर-चांपा998.9
सक्ती919.3
कोरबा932.9
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही1060.1
दुर्ग806.7
कबीरधाम848.1
राजनांदगांव1036.8
मोहला-मानपुर-अम्बागढ़1234.3
खैरागढ़-छुईखदान919.3
गंडई1018.3
बालोद941.1
बस्तर988.6
कांकेर947.4
नारायणपुर901.6
दंतेवाड़ा1001.0
सुकमा1331.7

 

कब जारी किया जाता है यलो अलर्ट?

जब कई जगह पर भारी बारिश की आशंका होती है तो सरकार येलो अलर्ट जारी करती है। यलो अलर्ट में 64.5 से 115.5 मिमी तक बारिश होने की उम्‍मीद होती है। मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी करने का मतलब है कि अभी कोई खतरा नहीं है, लेकिन मौसम कभी भी खतरनाक हालात बना सकता है। इसमें भारी बारिश के 2 घंटे तक होने की आशंका रहती है। साथ ही बाढ़ आने की आशंका भी रहती है।

क्यों जारी करते हैं ऑरेंज अलर्ट

ऑरेंज अलर्ट जारी किए जाने का मतलब है कि 115.6 मिमी से 204.4 मिमी तक बारिश हो सकती है। दूसरे शब्‍दों में कहें तो ऑरेंज अलर्ट के दौरान बहुत भारी बारिश हो सकती है। चक्रवातीय तूफान के दौरान हवा की रफ्तार 65 से 75 किमी प्रति घंटा होने की आशंका पर मौसम विभाग ऑरेंज अलर्ट जारी करता है। ऑरेंज अलर्ट के दौरान खतरनाक बाढ़ आने की आशंका बढ़ जाती है।

Show More
Back to top button