छत्तीसगढ़जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

Chhattisgarh Train Accident: मालगाड़ी के 23 डिब्बे डिरेल, कई ट्रेनें कैंसिल और कई का रूट डायवर्ट, MP-CG का टूटा रेल संपर्क

Chhattisgarh Train Accident; Gaurela Pendra Marwahi Malgadi Derailed: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला लेकर जा रही एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इंजन समेत 23 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। मालगाड़ी बिलासपुर की ओर जा रही थी, तभी भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा हुआ।

   

हादसे के तुरंत बाद रेलवे के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंच गए। राहत कार्य जारी है। मालगाड़ी के डिब्बे पलटने से ट्रैक पर कोयले का ढेर लग गया है, जिसके कारण इस रूट से गुजरने वाली 6 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। वहीं, 9 का रूट डायवर्ट किया गया है।

यातायात बहाल होने में लग सकते हैं 2 दिन

Chhattisgarh Train Accident; Gaurela Pendra Marwahi Malgadi Derailed: हादसे में अप और डाउन दोनों लाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। रूट पर यातायात बहाल होने में 2 दिन से अधिक का समय लग सकता है। हादसे में ओएचई तार और सिग्नल पोल भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

हादसे में रेलवे को करोड़ों का नुकसान होने की संभावना है। अप और डाउन दोनों रूट पर यातायात पूरी तरह प्रभावित है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे दुर्घटना की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। वहां मालगाड़ी के डिब्बे पलटे हुए थे। उन्हें नहीं पता कि दुर्घटना कैसे हुई।

इस घटना के कारण बिलासपुर-पेंड्रा रोड-कटनी रेल मार्ग की सभी ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। शहडोल-बिलासपुर मेमू दुर्घटना के बाद से पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन पर खड़ी है। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक को साफ करने का काम शुरू किया।

Chhattisgarh Train Accident; Gaurela Pendra Marwahi Malgadi Derailed: यात्रियों की सुविधा के लिए बिलासपुर, रायगढ़, अनूपपुर, शहडोल, उसलापुर, दुर्ग, रायपुर और गोंदिया समेत महत्वपूर्ण स्टेशनों पर “मे आई हेल्प यू” बूथ बनाए गए हैं।

रद्द की गई गाड़ियां

1. 26 नवंबर 2024 को गाड़ी संख्या 18258 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस को रद्द रहेगी।
2. 26 नवंबर 2024 को गाड़ी संख्या 18257 बिलासपुर- चिरमिरी एक्सप्रेस को रद्द रहेगी।
3.26 नवंबर 2024 को गाड़ी संख्या 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस को रद्द रहेगी।
4.26 नवंबर 2024 को गाड़ी संख्या 18241 दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस को रद्द रहेगी।

गंतव्य से पहले रद्द की गई गाड़ियां

1. गाड़ी संख्या 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू को 26 नवंबर 2024 को पेंड्रारोड स्टेशन में समाप्त किया गया है ।
2. गाड़ी संख्या 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू को 26 नवंबर 2024 को शहडोल स्टेशन में समाप्त किया गया है ।

मार्ग परिवर्तित गाड़ियां

1.गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्स्प्रेस 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया बिलासपुर-गोंदिया-जबलपुर-कटनी मुड़वारा होकर योग नगरी ऋषिकेश जाएगी।
2.गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग-मेजर कप्तान तुषार महाजन ऊधमपुर एक्स्प्रेस 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया दुर्ग-गोंदिया-जबलपुर होकर मेजर कप्तान तुषार महाजन ऊधमपुर जाएगी।
3.गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्स्प्रेस 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-गोंदिया होकर दुर्ग आएगी।
4.गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग- भोपाल अमरकंटक एक्स्प्रेस 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गोंदिया-जबलपुर होकर भोपाल जाएगी।
5. गाड़ी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्स्प्रेस 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-गोंदिया होकर दुर्ग आएगी।
6.गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग- छपरा सारनाथ एक्स्प्रेस 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गोंदिया-जबलपुर होकर भोपाल जाएगी ।
7. गाड़ी संख्या 20807 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्स्प्रेस 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गोंदिया-जबलपुर- कटनी मुड़वारा होकर अमृतसर जाएगी।
8. 26 नवंबर को योग नगरी ऋषिकेश से रवाना हुई गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश- पुरी कलिंग उत्कल एक्स्प्रेस परिवर्तित मार्ग वाया झांसी-भोपाल-इटारसी-नागपुर-दुर्ग-बिलासपुर होकर पुरी जाएगी।
9. 26 नवंबर को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12824 निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्स्प्रेस परिवर्तित मार्ग वाया झांसी-भोपाल-इटारसी-नागपुर-दुर्ग होकर बिलासपुर आएगी।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button