छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगनौकरशाहीस्लाइडर

‘मेरी शादी करा दो सरकार, घरवाले नहीं दे रहे ध्यान’: सुशासन-तिहार में संविदा कर्मचारी ने दिया आवेदन, लिखा- अच्छी लड़की देखकर शादी करवा दो

Chhattisgarh Surguja Sushasan Tihar marriage application: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक कर्मचारी ने अपनी शादी के लिए अनोखा आवेदन दिया है। आवेदन लिखा है कि मैं 46 साल का हो चुका हूं। मेरी शादी नहीं हुई है। घरवाले भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। कोई अच्छी लड़की देखकर मेरी शादी करवा दो।

मिली जानकारी के मुताबिक ऐसे कई आवेदन आ रहे हैं। इनमें से एक युवक ने बाइक की मांग की है। ये दोनों आवेदन महिला एवं बाल विकास के तहत आयोजित सुशासन तिहार कार्यक्रम में आए हैं। यहां लोग अपने काम के लिए हजारों की संख्या में आवेदन कर रहे हैं।

पहला मामला- पुजारी ने शादी के लिए आवेदन किया

आवेदन करने वाले संविदा कर्मचारी का नाम मनोज टोप्पो है, जो अंबिकापुर ब्लॉक के भफौली का रहने वाला है। वह एक स्कूल में स्वीपर का काम करता है। सरकारी नौकरी होने के बाद भी उसकी शादी नहीं हो पा रही है।

मनोज टोप्पो ने बताया कि, जब वह छोटा था, तभी उसके पिता की मौत हो गई थी। वे 3 भाई और एक बहन हैं, जिसमें से 2 भाई और बहन की शादी हो चुकी है। मनोज अपनी मां और 2 भतीजों के साथ रहता है। भाई और मां उनकी शादी पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। अगर वे ध्यान देते तो उनकी शादी हो चुकी होती।

मनोज ने बताया कि उसे अकेले रहना पसंद नहीं है, इसलिए वह अपने भतीजों को घर पर ही साथ रखती है। शायद सरकार सुन ले और उनकी शादी करा दे, इसलिए आवेदन किया है। शादी को लेकर सरकार से उम्मीद है।

दूसरा मामला- ससुराल जाने के लिए थी बाइक

दूसरा मामला मैनपाट प्रखंड के कदनई पंचायत का है। यहां रहने वाले अजय कुमार ठाकुर ने भी सुशासन तिहार के कार्यक्रम के लिए आवेदन किया है। आवेदन में बाइक की मांग की है। युवक ने आवेदन में लिखा है कि उसे ससुराल और बाजार जाने में परेशानी होती है।

युवक ने आवेदन में लिखा है कि उसे बाइक की जरूरत है, क्योंकि उसका ससुराल और बाजार दूर है। आवेदन में संबंधित विभाग का नाम भी लिखा है। साथ ही ऑटो एजेंसी का नाम भी लिखा है। यह आवेदन 10 अप्रैल को कदनई पंचायत के शिविर में जमा किया गया है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button