छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

शातिर चोरों की करतूत: चोरी का सोना बैंक में गिरवी रखकर लिया 4 लाख का गोल्ड लोन, अब बैंक भी जांच के घेरे में

Chhattisgarh Surguja Stolen gold mortgaged in bank Gold loan: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर 10 तोला से अधिक सोने-चांदी के जेवरात और 30 हजार रुपए नकद चुरा लिए। चोरी के जेवरातों को उन्होंने बिलासपुर के आईसीआईसीआई बैंक में गिरवी रखकर 4 लाख रुपए का गोल्ड लोन ले लिया। अब पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बैंक से चोरी के जेवरात बरामद कर लिए हैं। वहीं बैंक भी पुलिस की जांच के दायरे में है।

जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल को तकिया रोड निवासी समर प्रसाद जायसवाल बच्चों की छुट्टी होने पर परिवार के साथ अपने पैतृक गांव धंधापुर गए थे। 17 मई को जब वे वापस लौटे तो घर का ताला टूटा मिला। घर में रखे 30 हजार रुपए नकद और 10 तोला से अधिक सोने-चांदी के जेवरात गायब मिले। कई सीसीटीवी कैमरों की जांच में मिले सुराग जांच के लिए पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में कोतवाली, विशेष पुलिस टीम और साइबर सेल की संयुक्त टीम बनाई गई थी।

घटना स्थल और आसपास के इलाके के करीब 200 सीसीटीवी खंगालने के बाद संदिग्धों की पहचान की गई। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दीपक देवास (22), रिजवान रहमान (21) और बादल कुशवाह कांची (21) को हिरासत में लिया। ये सभी एमसीबी जिले के चिरमिरी के रहने वाले हैं।

पूर्व परिचित ने बनाई थी चोरी की योजना

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे कोरिया जिले के पटना निवासी रामकुमार साहू के कहने पर चोरी करने आए थे। पुलिस ने रामकुमार साहू उर्फ ​​अनमोल (32) को हिरासत में लिया। पूछताछ में रामकुमार साहू ने बताया कि वह अमित जायसवाल को करीब 6 महीने पहले से जानता था। अमित के गांव जाने पर उसने चोरी की योजना बनाई। उसने राजकुमार के साथ घर की रेकी की।

चोरी के बाद बैंक में गिरवी रखा सोना

आरोपियों ने बताया कि वे चोरी के लिए 15 मई को अंबिकापुर पहुंचे थे। उन्होंने घर का ताला तोड़कर जेवर और नकदी चुरा ली। सभी आरोपी अलग-अलग भागकर अंबिकापुर रेलवे स्टेशन के पास से भाग गए। आरोपी रामकुमार साहू ने बिलासपुर आईसीआईसीआई बैंक में जाकर सोने के जेवर गिरवी रखे और गोल्ड लोन के रूप में 4 लाख रुपए नकद लिए। आरोपियों ने चांदी के जेवर किसी अज्ञात व्यक्ति को 17 हजार रुपए में बेच दिए। आरोपियों ने चोरी की रकम आपस में बांट ली और खर्च कर दी।

पुलिस ने बैंक से सोना बरामद किया

पुलिस ने आरोपियों से चांदी के जेवर बेचने के बाद 17 हजार रुपए नकद और 30 हजार रुपए नकद जब्त किए। पुलिस ने बैंक में गिरवी रखे सोने का हार, चार अंगूठी, एक लॉकेट, 2 कंगन और 4 झुमके बरामद किए। पुलिस ने 3.30 लाख रुपए की चोरी की रिपोर्ट दर्ज की थी। जब्त जेवर और नकदी की कीमत पुलिस ने 5.35 लाख रुपए बताई है।

बैंक भी जांच के दायरे में

सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि मामले में आईसीआईसीआई बैंक बिलासपुर भी जांच के दायरे में है। चोरी का सोना बैंक में बिना किसी दस्तावेज के गिरवी रखा गया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button