छत्तीसगढ़जुर्मधर्मशिक्षास्लाइडर

प्रोफेसर ने मां काली को बताया ‘बिग डेविल’: वॉट्सऐप ग्रुप पर पोस्ट से लोग नाराज, एसपी ऑफिस और थाने में शिकायत दर्ज

Chhattisgarh Surguja Professor calls Maa Kali Big Devil: सरगुजा के पीजी कॉलेज के एक वरिष्ठ प्रोफेसर ने कॉलेज के व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट कर मां काली पर अभद्र टिप्पणी की है। प्रोफेसर ने मां काली को बिग डेविल बताया है। अब आजाद सेवा संघ के पदाधिकारियों ने एसपी को आवेदन देकर प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर की मांग की है। वहीं, भाजपा जिला मंत्री इंदर भगत के नेतृत्व में हिंदू भक्तों ने गांधीनगर थाने पहुंचकर शिकायत की है।

जानकारी के मुताबिक पीजी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान के वरिष्ठ प्रोफेसर एचडी महार ने शुक्रवार की सुबह व्हाट्सएप ग्रुप में एक पोस्ट डाली। इसमें लिखा है कि काली मां से बड़ा कोई शैतान नहीं है। छात्रों ने इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट हिंदूवादी संगठनों के लोगों के साथ छात्र नेताओं को भेजा। कॉलेज के छात्रों ने जब इसकी जानकारी पीजी कॉलेज के प्राचार्य को दी तो प्राचार्य ने प्रोफेसर को फोन भी किया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

थाने में एफआईआर के लिए दिया आवेदन

मामला सामने आने पर भाजपा जिला मंत्री इंदर भगत के साथ बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठनों के लोग गांधीनगर थाने पहुंचे और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

इंदर भगत ने कहा कि प्रोफेसर की टिप्पणी अशोभनीय है। जब प्रोफेसर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसी ग्रुप में उन्होंने अपनी बात को साबित करने के लिए कई बार मां काली के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। हमारी मांग है कि ऐसे प्रोफेसरों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। वे हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

इंदर भगत ने कहा कि मामले को लेकर गांधीनगर टीआई ने सरगुजा एसपी से भी बात की है। मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन मिला है।

एफआईआर की मांग को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन

मामले को लेकर आजाद सेवा संघ के छात्र नेताओं ने सरगुजा एसपी राजेश अग्रवाल से मुलाकात की। छात्र नेताओं ने एसपी को मामले की जानकारी देते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने आश्वासन दिया है कि मामले में कार्रवाई की जाएगी। रचित मिश्रा ने कहा कि अगर मामले में जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो हिंदू समाज आंदोलन करेगा।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button