छत्तीसगढ़जुर्म

पत्नी को मारकर गाड़ रहा था कातिल पति: मर्डर के बाद पड़ोसी ने देखी काली करतूत, हत्यारा बोला- किसी और से थे अवैध-संबंध

Chhattisgarh Surguja Husband murder wife in illicit relationship: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट अंतर्गत सरभंजा में एक युवक ने चरित्र संदेह के चलते अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वह अपनी पत्नी के शव को दफनाने के लिए घर में गड्ढा खोद रहा था। पड़ोसी ने उसे देखा और पुलिस को सूचना दी. पूरा मामला कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र का है.

Chhattisgarh Surguja Husband murdered wife in illicit relationship: जानकारी के मुताबिक, ग्राम सरभंजा के पटेलपारा निवासी मुन्ना मझवार (44) ने रविवार की दोपहर अपनी पत्नी पंचिहारी (35) के साथ बैठकर शराब पी। नशे की हालत में दोनों के बीच विवाद हो गया।

पत्नी ने सिर और कमर पर डंडे से वार किया

Chhattisgarh Surguja Husband murdered wife in illicit relationship: इस दौरान मुन्ना मझवार ने अपनी पत्नी के अवैध संबंध पर आपत्ति जताई. दोनों के बीच विवाद बढ़ने पर मुन्ना मझवार ने अपनी पत्नी के सिर, कमर और जांघ पर डंडे से कई वार कर दिये. गंभीर चोट लगने से पंचिरही की मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी घर में शव को दफनाने के लिए गड्ढा खोद रहा था

आरोपी मुन्ना मझवार अपनी पत्नी की मौत के बाद शव को दफनाने के लिए घर में ही गड्ढा खोद रहा था. इसी दौरान पास में रहने वाले एक ग्रामीण ने घर में शव पड़ा हुआ और मुन्ना को गड्ढा खोदते हुए देखा. दोपहर करीब सवा एक बजे उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 की टीम को दी। डायल 112 की टीम ने कमलेश्वरपुर थाने को सूचना दी और टीम मौके पर पहुंची.

पुलिस ने भाग रहे आरोपी को पकड़ लिया

डायल 112 टीम के अमित टोप्पो, कमल मरावी एवं आरक्षकों की टीम को देखकर आरोपी मुन्ना मझवार ने भागने का प्रयास किया। कमलेश्वरपुर थाना प्रभारी अशोक शर्मा और एसआई सहदेव वर्मन की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।

दिन में घर में सिर्फ पति-पत्नी ही थे

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि घटना के वक्त मुन्ना मझवार और पंचिहारी घर में अकेले थे. उनके तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी की करीब एक साल पहले शादी हो चुकी है। उनकी 13 साल की मंझली बेटी पास में ही एक रिश्तेदार के घर गई थी। उसका 10 साल का बेटा भी घर पर नहीं था. वह किसी रिश्तेदार के घर गया था। दोपहर करीब 12 बजे दोनों के बीच विवाद हो गया।

पति कमाने के लिए बाहर गया था, जब लौटा तो उसे संदेह हुआ

Chhattisgarh Surguja Husband murdered wife in illicit relationship: पुलिस जांच में पता चला कि वह ठंड में मैनपाट के तिब्बतियों को गर्म कपड़े बेचने निकला था। वह काफी समय तक घर से बाहर रहे. होली के दौरान जब वह घर लौटा तो उसे अपनी पत्नी के अवैध संबंध के बारे में पता चला।

Chhattisgarh Surguja Husband murdered wife in illicit relationship: जब पति ने इसकी तस्दीक की तो उसे यकीन हो गया कि उसकी पत्नी का किसी अन्य ग्रामीण युवक से अवैध संबंध है. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.

पति गिरफ्तार, कोर्ट में पेश किया जाएगा

पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। दम्पति के दोनों बच्चों को आरोपी मुन्ना मझवार के भाई को सौंप दिया गया है। कमलेश्वरपुर थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि आरोपी मुन्ना मझवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button