
Chhattisgarh Surguja DSP wife did stunt on blue light vehicle VIDEO: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज बटालियन में पदस्थ डीएसपी की पत्नी का नीली बत्ती लगी गाड़ी में जन्मदिन मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डीएसपी की पत्नी गाड़ी के आगे बैठी हैं और उनके साथ अन्य युवतियां भी खतरनाक तरीके से गाड़ी में सवार हैं। वीडियो अंबिकापुर के सरगवां पैलेस होटल का बताया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है- छत्तीसगढ़ में डीएसपी की पत्नी होने के अलग-अलग फायदे हैं, आपके लिए कोई नियम-कायदे नहीं हैं।
दरअसल, डीएसपी तसलीम आरिफ बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 12वीं बटालियन में पदस्थ हैं। उनकी पत्नी नीली बत्ती लगी गाड़ी के बोनट पर बैठकर अपना जन्मदिन मना रही हैं। नीली बत्ती लगी गाड़ी के बोनट पर केक सजाया गया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया।

डीएसपी की निजी गाड़ी में फोटोशूट
डीएसपी की पत्नी के जन्मदिन समारोह के वायरल वीडियो में डीएसपी की पत्नी और उनकी सहेलियां जिस नीली बत्ती वाली गाड़ी में सवार हैं, उसका नंबर सीजी 15 ईएफ 3978 है। यह सरगुजा से गुजरने वाली निजी गाड़ी है, जिसमें डीएसपी ने नीली बत्ती लगाई है। वीडियो में अन्य युवतियां गाड़ी के गेट पर खतरनाक तरीके से लटकी नजर आ रही हैं। डीएसपी की पत्नी का मायका अंबिकापुर में है और वह अपना जन्मदिन मनाने अंबिकापुर आई थीं।
कांग्रेस ने कहा- उनके लिए कोई नियम नहीं
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने आधिकारिक फेसबुक पर यह वीडियो पोस्ट किया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने लिखा है- “हाईकोर्ट लगातार ऐसे मामलों में फटकार लगा रहा है। ऐसी हरकत करने पर युवकों को ‘चपरी’ कहा जाता है। लेकिन छत्तीसगढ़ में पदस्थ डीएसपी की पत्नी होने के कई फायदे हैं, आपके लिए कोई नियम नहीं है। नीली बत्ती के दरवाजे खुले हैं। मेम साहब बोनट पर सवार हैं। ट्रैफिक नियमों में माचिस जलाकर स्टेटस का केक काटा जा रहा है।”

वीडियो कहां का है इसकी पुष्टि नहीं- एएसपी
सरगुजा के एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ने कहा कि उन्होंने वीडियो देखा है। वीडियो कहां का है इसकी पुष्टि नहीं है। डीएसपी सरगुजा में पदस्थ नहीं हैं। इसलिए वे इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS