छत्तीसगढ़जुर्मनौकरशाहीस्लाइडर

कलेक्टर से पटवारी को रिश्वत देने के लिए उधार मांगा: जमीन मालिक ने कहा- मैं गरीब और रिश्वत देने में असमर्थ हूं, नक्शा सही करने के लिए मांग रहे घूस

Chhattisgarh Surguja asked for loan from collector to bribe patwari: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में पटवारी ने जमीन पर नक्शा सही करने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी तो परेशान जमीन मालिक आवेदन लेकर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंच गया। जमीन मालिक ने पटवारी को रिश्वत देने के लिए कलेक्टर से 8500 रुपए उधार मांगे हैं। जमीन मालिक ने कहा कि वह एक महीने में उधार की रकम लौटा देगा। आवेदन मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया।

अंबिकापुर एसडीएम फागेश सिन्हा ने कहा कि मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक मोमिनपुरा निवासी मुस्तकीम ने जमीन मालिकों की आपसी सहमति से 28 जून 2024 को अंबिकापुर की जमीन खसरा नंबर 4658/1, 4658, 4658/, 4654/1 पर 15 फीट सड़क बनाने का फैसला किया था। इसके लिए नक्शा सही करने का आवेदन एसडीएम अंबिकापुर के न्यायालय में पेश किया गया था। एसडीएम कोर्ट ने 15 जुलाई को ज्ञापन जारी किया।

पटवारी ने मांगी 10 हजार की रिश्वत

मो. मुस्तकीम ने कलेक्टर की जनसुनवाई में बताया कि उसने नक्शा काटने के लिए हल्का पटवारी श्रवण पांडे को 2500 रुपए की रिश्वत दी थी। पटवारी 8500 रुपए और मांग रहा है। वह गरीब है और रिश्वत की रकम देने में असमर्थ है।

मुस्तकीम ने कलेक्टर से 8500 रुपए उधार मांगे हैं, ताकि वह पटवारी को रिश्वत दे सके। मुस्तकीम ने कहा है कि वह एक महीने में रकम लौटा देगा।

लोक सेवा गारंटी का पालन नहीं

आवेदक मुस्तकीम ने आवेदन में कहा है कि हल्का क्रमांक 15 के पटवारी श्रवण पांडे ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत तय एक महीने की समय सीमा में काम नहीं किया। इसलिए पटवारी पर 2500 रुपए का जुर्माना लगाया जाए और रिश्वत के रूप में दिए गए 2500 रुपए वापस किए जाएं।

एसडीएम बोले- जांच के बाद करेंगे कार्रवाई

इस मामले में एसडीएम फागेश सिन्हा ने बताया कि जनसुनवाई में शिकायत मिली है। पटवारी ने नक्शा सही करने के लिए पैसे मांगे हैं। शिकायत की जांच की जा रही है। इसके बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button