छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

भाई-बहन और 2 बेटियों ने शख्स को मार डाला: आधीरात हाथ पकड़कर बिस्तर में ले जा रहा था, चिल्लाने पर उठ गए परिजन

Chhattisgarh Surajpur Murder Case Mother And 2 Minor Daughters: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक महिला ने अपने भाई और दो नाबालिग बेटियों के साथ मिलकर एक शख्स की हत्या कर दी. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है.

Chhattisgarh Surajpur Murder Case Mother And 2 Minor Daughters: पूछताछ में महिला ने बताया कि मृतक संजय उसके घर में रहकर मजदूरी करता था. उसकी बेटियों पर बुरी नियत थी और घटना की रात भी वह नाबालिग के साथ जबरदस्ती कर रहा था.

Chhattisgarh Surajpur Murder Case Mother And 2 Minor Daughters: मामला प्रतापपुर थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, 1 मई 2024 को एक पेड़ के नीचे एक शव मिला था. मृतक की पहचान संजय के रूप में हुई और उसकी गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान पाए गए. यह देख पुलिस को हत्या की आशंका हुई. शव का पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें मौत का कारण मारपीट और गला घोंटना पाया गया।

2 नाबालिग लड़कियों सहित हत्या

संजय का शव महिला के घर के पास मिला। इसलिए पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी. इस दौरान पता चला कि 35 साल का संजय 4-5 साल से महिला के घर में रह रहा था. पुलिस ने संदेह के आधार पर जब महिला भागमेन कोरवा से बारीकी से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसने अपने 50 वर्षीय भाई खीरू और दो नाबालिग लड़कियों के साथ मिलकर हत्या की है.

अपनी बेटी को बिस्तर की ओर खींच रहा था

Chhattisgarh Surajpur Murder Case Mother And 2 Minor Daughters: महिला ने बताया कि संजय शराब पीकर आए दिन झगड़ा करता था। इसी बीच 30 अप्रैल की शाम को महिला का भाई खीरू घर आया था. खाना खाने के बाद सभी लोग सोने चले गए, तभी रात करीब 10.30 बजे बड़ी लड़की के चिल्लाने की आवाज आई।

आवाज सुनकर सभी लोग जाग गए और देखा कि संजय ने गलत इरादे से लड़की का हाथ पकड़ लिया है. महिला और उसके भाई खीरू ने संजय को पकड़ लिया जो उसे बिस्तर की ओर खींच रहा था। इसके बाद संजय को उसकी नाबालिग बेटियों के साथ मिलकर जमकर पीटा गया और रस्सी से गला घोंट दिया गया।

हत्या कर शव को बाथरूम में छिपा दिया

Chhattisgarh Surajpur Murder Case Mother And 2 Minor Daughters: संजय की मौत के बाद चारों ने शव को घर से बाहर ले जाकर बाथरूम में रख दिया। अगले दिन 1 मई की रात करीब 9 बजे शव को शौचालय से निकालकर आम के पेड़ के नीचे रख दिया गया. जब ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

2 नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया

Chhattisgarh Surajpur Murder Case Mother And 2 Minor Daughters: पुलिस ने बताया कि अपराध में शामिल होने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 2 नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. महिला और उसके भाई को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button