छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

‘पति ने इश्कबाजी में पत्नी को मार डाला’: मां बोलीं- 6 लोगों ने मिलकर की है हत्या, दूसरी शादी की कर रहा था तैयारी

Surajpur Husband kills wife : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला की गर्दन पर चोट के निशान थे. अंगूठे और तीन अंगुलियों के निशान थे, जिसे देखकर गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पूरा मामला झिलमिली थाना क्षेत्र के करौंदामुड़ा गांव का है.

मृतक की मां शमुन निशा ने बताया कि उनके दामाद समेत छह लोगों ने मिलकर हत्या की है. दामाद मुजीबुर रहमान (31) ने मेरी बेटी नशिबोन (22) को प्रेमालाप करने के कारण मार डाला है। परिजनों ने उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर नगर थाने में हंगामा किया.

पति दूसरी पत्नी लाने की तैयारी कर रहा था

प्राप्त जानकारी के अनुसार देवनगर निवासी नशीबोन (22) की शादी 4 साल पहले करौंदामुड़ा गांव में हुई थी, जहां पिछले कुछ महीनों से उसका पति मुजीबुर रहमान और ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे. पति नवविवाहिता को छोड़कर दूसरी पत्नी लाने की तैयारी में था। इसे लेकर हमेशा झगड़ा होता रहता था.

बेटी की मौत के बारे में गुमराह करता रहा

शमुन निशा ने बताया कि सुबह 3 बजे मेरे पास फोन आया तो मेरे ससुराल वालों ने कहा कि आपकी बेटी की तबीयत खराब है, आप लोग आ जाएं. इसके बाद दोबारा फोन आया और उन्होंने कहा कि हम उन्हें बैकुंठपुर ले जा रहे हैं, मत आना. जब हम करोंदामुड़ा गांव पहुंचे तो बेटी की मौत हो चुकी थी। बेटी की मौत के बारे में गुमराह करता रहा।

दामाद दूसरी शादी करना चाहता था

महिला ने बताया कि उसकी बेटी की गर्दन पर चोट के निशान हैं. वहां अंगूठे और उंगलियों के निशान थे. गला दबाकर हत्या की गई है. मेरा दामाद मेरे बेटे से कहता था कि मैं दूसरी शादी कर रहा हूं, तुम्हें रुपये दूंगा। हर महीने 2000, उससे तुम खर्चा चलाओगे और मैं तुम्हारे लिए अलग घर बनवाऊंगा। अब मेरी बेटी को मार दिया गया.

स्टाफ की कमी के कारण गिरफ्तारी नहीं हो सकी

पड़ोसी इस्तियाक ने कहा कि हम आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, लेकिन पुलिस कह रही है कि उनके पास अभी स्टाफ नहीं है, जिसके कारण गिरफ्तारी नहीं हुई है. अब सपा कार्यालय के बाहर शव रखकर प्रदर्शन करेगी।

परिवार गिरफ्तारी के लिए राजी हो गया

देर रात हंगामे के बाद झिलमिली पुलिस ने मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी की घोषणा की, जिसके बाद परिजन शव घर ले गये. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मामले में जल्द ही कई खुलासे हो सकते हैं.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button