छत्तीसगढ़नौकरशाहीशिक्षास्लाइडर

स्कूल में बंदूक लेकर हेडमास्टर ने शिक्षिका को धमकाया, VIDEO: स्कूल से गैरहाजिर रहना बताने पर टीचर को गोली मारने की धमकी, सस्पेंड

Chhattisgarh Surajpur Head Master Rifle Threat VIDEO: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक हेडमास्टर द्वारा नशे की हालत में राइफल दिखाकर शिक्षिका को धमकाने का मामला सामने आया है। शिक्षिका ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब शिक्षिका की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने हेडमास्टर को निलंबित कर दिया है।

दरअसल, मामला प्रतापपुर के बरबसपुर के मुस्लिमपारा हाईस्कूल का है। वीडियो 21 नवंबर का है। शिक्षिका ने अपनी शिकायत में बताया कि हेडमास्टर सुशील कुमार कौशिक नशे की हालत में राइफल लेकर स्कूल आए। उन्होंने मुझसे पूछा कि मुझे अनुपस्थित क्यों दर्ज किया गया, गोली मारने की धमकी दी।

अनुपस्थित दर्ज करने पर दी धमकी

सुशील कुमार 19 नवंबर को स्कूल नहीं आए, तो उनके अनुपस्थित रहने की सूचना संकुलवार दैनिक रिपोर्ट में भेजी गई। जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा गया। इसलिए उन्होंने मुझे जिम्मेदार ठहराया, इसलिए वे मुझे धमकाने आए।

छात्राएं बोलीं- बैड टच और अश्लील बातें करते हैं शिक्षक: छत्तीसगढ़ में 19 छात्राओं से शिक्षक ने की छेड़छाड़, टीचर और हेडमास्टर सस्पेंड

पहले भी की गई थी शिकायत

शिक्षक ने आगे बताया कि, इससे पहले भी सरपंच, पंच और ग्रामीणों ने सुशील कुमार कौशिक की शिकायत बीईओ से की थी। उसमें बताया गया था कि, वह हमेशा नशे की हालत में स्कूल में रहता है। वह बच्चों को पढ़ाता भी नहीं है। इसलिए मुझे इस घटना से डर लग रहा है। मैं मानसिक रूप से काफी परेशान हूं। इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

हेड मास्टर सस्पेंड, थाने में भी शिकायत

शिक्षक की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हेड मास्टर सुशील कुमार कौशिक को सस्पेंड कर दिया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी। वहीं, इस घटना की शिकायत थाने में भी दर्ज कराई गई है। वीडियो भी दिया गया है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button