
Chhattisgarh Surajpur Boyfriend and girlfriend found hanging from same noose: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में प्रेमी युगल के शव एक ही फंदे से लटके मिले। लड़के की पहचान बृज नगर निवासी छोटू सिंह (20) के रूप में हुई है। लड़की की पहचान अभी नहीं हो पाई है। छोटू सिंह 26 अप्रैल को घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा तो उसकी लाश की पहचान ग्रामीणों ने की।
दोनों ने घाघी कोन्हा के जंगल में एक ही दुपट्टे से बने फंदे से फांसी लगा ली। घटना जयनगर थाना क्षेत्र के लटोरी चौकी क्षेत्र की है। सोमवार की सुबह दोनों के शव बरामद किए गए। दोनों ने एक साथ मरने का फैसला क्यों किया, इसकी जांच की जा रही है।
पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट
पुलिस के अनुसार शवों की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि मामला आत्महत्या का है। मौके पर सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस प्रेम प्रसंग और अन्य एंगल से आत्महत्या की जांच कर रही है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
युवती की पहचान के प्रयास
अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि युवती कौन थी। न तो गांव में कोई उसे पहचानता है और न ही आसपास के इलाकों में उसके बारे में कोई जानकारी मिल पाई है।
लटोरी पुलिस चौकी प्रभारी अजय गुप्ता ने बताया कि शव मिलने की सूचना आसपास के थाना और चौकी क्षेत्रों में दे दी गई है। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर उसकी पहचान के प्रयास भी किए जा रहे हैं। युवक के परिजन भी युवती की पहचान नहीं कर पाए हैं।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS