Chhattisgarh Sukma Class 1 student dies of unknown disease: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में अज्ञात बीमारी से पहली कक्षा के छात्र की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उसे तेज सिर दर्द हुआ था, जिसके बाद उसे सुकमा जिला अस्पताल लाया गया। हालत में सुधार न होने पर उसे डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
दरअसल, यह मामला जिले के कोयाबेकुर स्थित आदिवासी बाल आश्रम का है। कोंटा ब्लॉक के केरलापेंडा निवासी माड़वी दुला (7) यहां पहली कक्षा में पढ़ता था। आश्रम अधीक्षक बंशराज के मुताबिक 29 नवंबर को उसकी तबीयत खराब हुई। उसे केरलापाल स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई।
फिर बिगड़ी तबीयत
इलाज के बाद उसे वापस आश्रम लाया गया। फिर रविवार को अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। रात करीब 9 बजे उसे सुकमा जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान एक दिन पहले रात में छात्र की मौत हो गई।
आश्रम में लगाया गया था मेडिकल कैंप
सुकमा के सहायक आयुक्त शरतचंद्र शुक्ला ने बताया कि चिरायु की टीम ने आश्रम में मेडिकल कैंप भी लगाया था। उस समय छात्र का मेडिकल चेकअप किया गया था। तब भी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मौत किस बीमारी से हुई।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS