
छ्त्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के दूसरे दिन यानी रविवार को मंच पर छत्तीसगढ़ के लोक नर्तक दलों ने सुआ नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान 15 से 40 आयु वर्ग में सृष्टि गर्ग बिलासपुर ने कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया।
सरगुजा जिले की दीपिका तिर्की ने भरतनाट्यम की मोहक प्रस्तुति दी।
जांजगीर चांपा जिले की ईशा श्रीवास ने आकर्षक प्रस्तुति दी। जिस पर दर्शक झूम उठे।
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के दूसरे दिन रायगढ़ की श्रुति दास ने ओडीसी नृत्य पेश किया, जिस पर तालियों की गड़गड़ाहट से ऑडिटोरियम गूंज उठा।
इस दौरान 15 से 40 आयु वर्ग में सृष्टि गर्ग बिलासपुर ने कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया।