छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगदेश - विदेशधर्मस्लाइडर

शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती बोले- मोदी-योगी मेरे पीछे भूत की तरह पड़े हैं: मोहन भागवत के शरीर में हिंदुओं का दिल मत ढूंढो

Chhattisgarh Shankaracharya Nischalanand Saraswati Modi Yogi Mohan Bhagwat: मोहन भागवत कहते हैं कि हर मस्जिद में मंदिर मत ढूंढो, इसलिए हम कहते हैं कि मोहन भागवत के शरीर में हिंदुओं का दिल मत ढूंढो। यह बयान है शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती का जिन्होंने आरएसएस प्रमुख के मंदिर-मस्जिद वाले बयान पर पलटवार किया है। साथ ही फर्जी शंकराचार्य विवाद पर उन्होंने कहा कि एक आतंकवादी को चार बंदूकधारी देकर देश-विदेश में घुमाया जा रहा है ताकि मेरा विरोध किया जा सके। यह सब पीएम मोदी की शरण में हो रहा है। योगी और मोदी भूत की तरह मेरे पीछे पड़े हैं।

शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने आगे कहा कि अगर देश में फर्जी राष्ट्रपति और फर्जी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते तो एक आतंकवादी को फर्जी शंकराचार्य बनाकर महिमामंडित क्यों किया जा रहा है। पुरी पीठ के शंकराचार्य ने हिंदू राष्ट्र निर्माण यात्रा कार्यक्रम के तहत रायपुर में ये बातें कहीं।

जब तक हिंदू हैं, पूरा समाज सुरक्षित है- शंकराचार्य

पुरी शंकराचार्य ने कहा कि संघ की मजबूरी है कि उनके पास गुरु, गोविंद और ग्रंथ की शक्ति नहीं है। आरएसएस ने अगर एक भी ग्रंथ को अपना लिया होता तो उसे ग्रंथ की शक्ति मिल जाती, इसके बिना उसका स्थान बहुत छोटा है।

उन्होंने कहा कि जब तक हिंदू हैं, तब तक पूरा समाज सुरक्षित है। अगर हिंदू नहीं होंगे तो उन्हें मार कर भगा दिया जाएगा। लेकिन, जब तक हिंदू अपने पेट और परिवार तक सीमित रहेंगे, उनकी दुर्दशा ऐसी ही रहेगी। सेवा, सम्मान और संघ की मजबूती जरूरी है।

30 दिसंबर को रायपुर में रहेंगे निश्चलानंद सरस्वती

निश्चलानंद 22 दिसंबर से 30 दिसंबर तक रायपुर रावभाटा स्थित शंकराचार्य आश्रम में रहेंगे। रायपुर में आयोजित कार्यक्रम के बाद वे 31 दिसंबर को शाम 5 बजे रेल मार्ग से ओडिशा के लिए रवाना होंगे। वे हिंदू राष्ट्र निर्माण यात्रा कार्यक्रम के तहत रायपुर के दौरे पर हैं।

इससे पहले मोदी को गोहत्या का एजेंट बताया था

तीन महीने पहले अंबिकापुर स्थित पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने पीएम मोदी को गोहत्या का एजेंट बताया था। उन्होंने कहा था कि, गोरक्षा के नाम पर वे प्रधानमंत्री बने, प्रधानमंत्री बनने के बाद वे गोरक्षा करने वालों को गुंडा कहते हैं।

शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि वे प्रधानमंत्री पद पर तो पहुंच गए, लेकिन मर्यादा नहीं जानते। उन्होंने रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा अभद्र तरीके से की। इसी वजह से उनका पतन भी हो रहा है। जहां-जहां राम गए, वहां-वहां भाजपा का सफाया हो गया। वे जय श्री राम कहना भूल गए। पहले मोदी की गारंटी कहते थे, अब नीतीश-नायडू की बैसाखी पर हैं।

बिलासपुर में कहा था, रामजी ने मोदी को बर्बाद कर दिया

अक्टूबर माह में शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती बिलासपुर के दौरे पर थे। उन्होंने हिंदू राष्ट्र पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा ने कभी नहीं कहा कि वे हिंदू राष्ट्र बनाएंगे। अब रामजी ने मोदी को बर्बाद कर दिया। उन्होंने धर्मांतरण के लिए नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है। उनके अनुसार इसके लिए मृत्युदंड दिया जाना चाहिए।

शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि तालिबान शासन के दौरान मुसलमानों को ईसाई बनाया जा रहा था, तब तालिबान सरकार ने उन्हें मौत की सजा दी थी, लेकिन यहां राजनेता गरीबी को पालते हैं और ईसाई व्यवस्था को लाभ पहुंचाते हैं, इसलिए धर्मांतरण के लिए राजनेता दोषी हैं।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button