छत्तीसगढ़स्लाइडर

Korba: ट्रक की टक्कर से सरकारी स्कूल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौत, हादसे के बाद भाग निकला चालक

ख़बर सुनें

छत्तीसगढ़ के कोरबा में सोमवार को ट्रक की टक्कर से सरकारी स्कूल के एक कर्मचारी की मौत हो गई। वह स्कूल की छुट्टी के बाद साइकिल से घर लौट रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। वहीं लोगों की भीड़ भी एकत्र होने लगी। हालांकि हंगामा बढ़ने से पहले पुलिस ने शव को उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला हरदीबाजार क्षेत्र का है। 

जानकारी के मुताबिक, हरदीबाजार निवासी टीकाराम पटेल (52) बम्हनीकोना के शासकीय स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। वह रोज की तरह सोमवार शाम को साइकिल से घर लौट रहा था। अभी वह घर के पास पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। इसके चलते टीकाराम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते देख आसपास के लोग एकत्र होने लगे। हालांकि इसी बीच पुलिस पहुंच गई। 

हादसे को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। आरोप है कि यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन भारी वाहनों की आवाजाही पर लगाम नहीं लग रही है। तेज रफ्तार में दौड़ते ट्रकों से कई लोगों की जान जा चुकी है। वहीं सड़क किनारे भी अतिक्रमण के चलते हादसे हो रहे हैं। लोग इसे लेकर कई बार जाम भी लगा चुके हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। आंदोलन के चलते प्रशासन ने कई बार मुआवजा जरूर देकर पल्ला झाड़ लिया। 

विस्तार

छत्तीसगढ़ के कोरबा में सोमवार को ट्रक की टक्कर से सरकारी स्कूल के एक कर्मचारी की मौत हो गई। वह स्कूल की छुट्टी के बाद साइकिल से घर लौट रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। वहीं लोगों की भीड़ भी एकत्र होने लगी। हालांकि हंगामा बढ़ने से पहले पुलिस ने शव को उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला हरदीबाजार क्षेत्र का है। 

जानकारी के मुताबिक, हरदीबाजार निवासी टीकाराम पटेल (52) बम्हनीकोना के शासकीय स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। वह रोज की तरह सोमवार शाम को साइकिल से घर लौट रहा था। अभी वह घर के पास पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। इसके चलते टीकाराम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते देख आसपास के लोग एकत्र होने लगे। हालांकि इसी बीच पुलिस पहुंच गई। 

हादसे को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। आरोप है कि यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन भारी वाहनों की आवाजाही पर लगाम नहीं लग रही है। तेज रफ्तार में दौड़ते ट्रकों से कई लोगों की जान जा चुकी है। वहीं सड़क किनारे भी अतिक्रमण के चलते हादसे हो रहे हैं। लोग इसे लेकर कई बार जाम भी लगा चुके हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। आंदोलन के चलते प्रशासन ने कई बार मुआवजा जरूर देकर पल्ला झाड़ लिया। 

Source link

Show More
Back to top button